UK: नसबंदी-गर्भनिरोधक गोलियों के बाद भी कई बार प्रेग्नेंट हुई महिला, डॉक्टर भी हैरान
Advertisement
trendingNow1990394

UK: नसबंदी-गर्भनिरोधक गोलियों के बाद भी कई बार प्रेग्नेंट हुई महिला, डॉक्टर भी हैरान

केट पहला बेटा होने के बाद से ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही थीं और इसके बावजूद वे प्रेग्नेंट होती रहीं गई. इतना ही नहीं उनके पति ने नसबंदी भी करवाई लेकिन ये उपाय भी बेकार गया.

 

फोटो साभार: फेसबुक

नई दिल्ली: कई महिलाएं प्रेग्नेंट (Pregnant) न होने की समस्या को लेकर काफी परेशान रहती हैं लेकिन यूके (UK) की 39 वर्षीय केट हर्मन (Kate Harman) बार-बार प्रेग्नेंट होने से परेशान हैं. केट की प्रेग्नेंसी हैरान करने वाली है क्योंकि वे तमाम Precautions लेने के बाद भी प्रेग्नेंट हो जाती हैं. 

  1. बार-बार प्रेग्नेंसी से परेशान महिला
  2. पति की नसबंदी के बाद भी बनी मां
  3. बर्थ कंट्रोल पिल्स भी नहीं कर रहीं काम

बर्थ कंट्रोल पिल्स भी बेअसर

यूके की केट हर्मन (Kate Harman) का दावा है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth Control Pills) लेने के बावजूद वे 5 बच्चों की मां बनने के बाद तीन बार प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इतना ही नहीं एक बार केट के पति नसबंदी भी करा चुके हैं फिर भी वे प्रेग्नेंट हो गईं. केट हरमन का दावा है कि जुलाई 2015 में उनके पति ने नसबंदी कराई लेकिन ये उपाय भी केट की प्रेग्नेंसी रोकने में नाकाम रहा. 

पहले बेटे के बाद से ही ले रहीं Precautions

The Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक केट का कहना है कि उनका परिवार पहले से ही पूरा हो चुका है. उनका सबसे बड़ा बेटा 20 साल का है सबसे छोटा बच्चा 2 साल का है. केट पहला बेटा होने के बाद से ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही थीं और इसके बावजूद वे प्रेग्नेंट होती रहीं. उन्होंने अपनी दूसरी और तीसरी प्रेग्नेंसी के समय भी पिल्स ली लेकिन वे इसके बावजदू मां बन गईं. अब ये दोनों बच्चे 14 और 8 साल के हैं.

यह भी पढ़ें; China: महिला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, दोनों के बाप निकले अलग-अलग

बदकिस्मती मान छोड़े उपाय

जब केट के सभी उपाय फेल हो गए तो उनके पति डैन ने नसबंदी कराई. लेकिन इसके बाद भी उनकी प्रेग्नेंसी ने डॉक्टरों को भी हैरत में डाल दिया. जब केट के पति के स्पर्म काउंट किए गए तो पाया गया कि नसबंदी के बाद भी उनके स्पर्म 99.9% तक प्रभावी थे. अब कैट बार-बार प्रेग्नेंसी को अपनी बदकिस्मती बताती हैं. उनका कहना है कि अब सभी प्रयास छोड़ दिए हैं जो होगा वो देखा जाएगा.

LIVE TV
 

Trending news