Trending Photos
मॉस्को: रूस (Russia) में पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अपनी पूर्व पत्नी की हत्या करवाना चाहता था. शख्स को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने मेकअप आर्टिस्ट का सहारा लिया, मर्डर का सीन फिल्माया और आरोपी को यह यकीन दिलाया कि वो अपने मकसद में कामयाब हो गया है. इस काम में आरोपी की पूर्व पत्नी ने भी पुलिस का पूरा साथ दिया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर अलेक्जेंडर क्रासाविन (Alexander Krasavin) अपनी पूर्व पत्नी नीना (Nina) की हत्या करवाना चाहता था. इसके लिए उसने एक किलर को हायर किया. आरोपी ने 13 हजार पाउंड (करीब साढ़े 13 लाख रुपये) में अपनी एक्स पार्टनर की मौत का सौदा किया. अलेक्जेंडर ने किलर से कहा कि नीना की हत्या गला रेतकर की जानी चाहिए.
इस साजिश का पता किसी तरह पुलिस को चल गया और उसने नीना के साथ मिलकर एक योजना बनाई, ताकि आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जा सके. पुलिस नीना को सिनेमा मेकअप आर्टिस्ट के पास ले गई. जहां उनका इस तरह मेकअप किया गया, जैसे किसी ने उनका गला रेत दिया है. पुलिस पेशेवर हत्यारे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन इसका पता नीना के पूर्व पति को नहीं था.
पुलिस ने नीना को कार में बैठाया और ऐसा दृश्य तैयार किया जैसे उनकी हत्या हो गई है. इसके बाद किलर को फोटो खींचकर आरोपी को भेजने को कहा गया. काम खत्म होने के बाद जब किलर आरोपी पूर्व पति से अपना बाकी का पैसा लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. नीना ने कहा, ‘मैं यह जानकर हैरान रह गई कि मेरा पूर्व पति मेरी जान लेना चाहता है. भले ही हमारा तलाक हो गया, लेकिन मेरे दिल में उसके लिए फीलिंग थीं’.
पुलिस ने बताया कि 54 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर अलेक्जेंडर क्रासाविन ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए बैंक से लोन लिया था. दरअसल, अलेक्जेंडर अपनी पत्नी को गुजाराभत्ता नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने यह साजिश रची. पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने एक सहकर्मी से इस काम को अंजाम देने के लिए कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद वो लगातार उस पर दबाव डालता रहा, जिससे आजिज होकर सहकर्मी पुलिस के पास पहुंचा और पूरी कहानी बता दी.