अस्पताल के कर्मचारियों से गलती वैसे तो कम होती है, लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है, बोस्टन में एक बुजुर्ग महिला मरीज को एंबुलेंस के कर्मचारी उसके घर छोड़ने की जगह दूसरे के घर छोड़ आए. वो महिला मरीज रात भर दूसरे के घर में रही. अस्पताल के कर्मचारियों को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसे वापस अस्पताल ले गए.
Trending Photos
Joyce Wright News: गलती किसी से भी और कहीं भी हो सकती है लेकिन जब कोई इस बात का दावा करे कि उससे भूले भी गलती नहीं होती तो बहस का मुद्दा मिल जाता है. बोस्टन में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने एक महिला मरीज को उसके घर छोड़ने की जगह दूसरे के घर छोड़ आए. अस्पताल ने एक बुजुर्ग महिला जॉयस राइट को मॉर्फिन पर अस्पताल से छुट्टी दी थी. खास बात यह है कि महिला के बेटे को एक दिन बाद पता चला कि उसकी मां को अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया था.
एंबुलेंस कर्मचारियों का कारनामा
राइट को बेडरूम में ले जाने से पहले अस्पताल के कर्मचारियों ने तिजोरी वाली चाभी का इस्तेमाल किया था. बताया जा रहा है कि जिस गलत घर में राइट को ले जाया गया उसका मालिक खुद बीमार था. राइट के बेटे एंडी बताते हैं कि अस्पताल की तरफ से उन्हें अपनी मां के डिस्चार्ज की जानकारी नहीं दी गई थी. उन्हें अपने मां के बारे में तब जानकारी मिली जब दूसरे मरीज के हैरान रिश्तेदारों ने उन्हें बताया. अस्पताल को उनके कर्मचारियों की गलती के बारे में बताया गया उसके बाद वो उनकी मां को दोबारा अस्पताल ले गए.
नाराज हुआ बेटा
एंडी कहते है कि जब इतनी बड़ी गलती के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें बहुत गुस्सा आया. हालांकि उन्हें अहसास हुआ कि काम के अधिक दबाव की वजह से यह गलती हुई होगी. इस मामले में यूनाइटेड लिंकनशायर हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट और ईस्ट मिडलैंड्स एम्बुलेंस सर्विस ने कहा कि मरीजों और उनके परिवारों से दिल से और ईमानदारी से माफी मांगते हैं.
ट्रस्ट का कहना है कि यह देखभाल के मानक से नीचे है और हम यह पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस तरह की गलती फिर ना हो. ट्रस्ट ने जांच शुरू कर दी है हालांकि मरीज अब पूरी तरह से ठीक हैं.