Aaj Ka Rashifal: इस राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें- मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ का कैसा रहेगा हाल

राशि आपके जीवन पर क्या असर डालने जा रही है. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. तो जानें आचार्य विक्रमादित्य से कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं...

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : May 26, 2022, 10:49 PM IST
  • इस राशि वालों को मिलेगी सफलता
  • मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक का हाल जानें
Aaj Ka Rashifal: इस राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें- मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ का कैसा रहेगा हाल

आज आपके जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाले हैं. किसके उपर ग्रहों की चाल का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है और किसे इसका नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए कि आज आपका जीवन सुखमय बीते.

मेष

आज का दिन शुभ फलदायी होगा. व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यों में सफलता मिलने के योग है. समाज में सम्मान बढ़ेगा. व्यर्थ की चिंताओं से बचना होगा. सेहत अच्छी रहेगी.
शुभ अंक- 5, शुभ रंग- हरा 
उपाय- दाल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

वृषभ

आज का दिन मिला-जुला रहेगा. छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यभार की अधिकता रहेगी. अपने प्रयासों और परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखना होगा. सेहत का ध्यान रखें.
शुभ अंक- 4, शुभ रंग- भूरा 
उपाय- मंदिर में दीपक जलाना आपके लिए शुभ रहेगा.

मिथुन

आज व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और कार्यभार की अधिकता रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बेवजह विवाद में फंस सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. लेन-देन के कामों से बचें. यात्रा को टालें.
शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सफेद
उपाय- महालक्ष्मी का पाठ करें.

कर्क

आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की संभावना रहेगी. व्यापारिक गतिविधियों में प्रगति रहेगी. कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी. सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है.
शुभ अंक- 5, शुभ रंग- फिरोजी
उपाय- शिव का अभिषेक करें.

सिंह

आज व्यावसायिक गतिविधियों में प्रगति होगी और विस्तार की नई योजनाएं बनेंगी. आकस्मिक धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. धार्मिक आयोजन हो सकता है. सेहत अच्छी रहेगी.
शुभ अंक- 4, शुभ रंग- सलेटी
उपाय- शिवलिंग पर कच्चा दूध और तिल चढ़ायें.

कन्या

धन लाभ की संभावना रहेगी. कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन प्रयासों से कार्य सफल होंगे. परिजनों के बीच सामंजस्य बन रहेगा. सकारात्मक रवैया बनाए रखें. पैसों के लेन-देन और व्यापार में जोखिम उठाने से बचें. खानपान में सावधानी बरतें.
शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सिल्वर 
उपाय- मंदिर में सुगन्धित पुष्प अर्पित करें.

तुला

कारोबार में आशानुरूप सफलता मिलने से धनलाभ की प्राप्त हो सकती है. नई योजनाएं बना सकते हैं. दिन भागदौड़ में बीतेगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. परिजनों का सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.
शुभ अंक- 5, शुभ रंग- हरा 
उपाय- शारीरिक श्रम करने वालों को वस्त्र दान करें.

वृश्चिक

कार्यों में सफलता मिलने से मन में उत्साह बनेगा. रोजगार में नए अवसर मिलेंगे. परिवर्तन के भी योग हैं. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. परिजनों से सामंजस्य बनेगा. धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. 
शुभ अंक- 6, शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- मंदिर में जाकर पूजा करें और प्रसाद वितरण करें.

धनु

काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा. क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं. ईश्वर भक्ति से मन को शांति मिलेगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक- 3, शुभ रंग- पीला
उपाय- उड़द का दान करें.

मकर

कारोबार मध्यम रहेगा और व्यावसायिक गतिविधियों में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नई योजना की शुरुआत करने से बचना होगा मित्रों का सहयोग मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सेहत का ध्यान रखें.
शुभ अंक- 3, शुभ रंग- केसरिया 
उपाय- गाय को पहली रोटी खिलायें.

कुम्भ

परिश्रम से व्यापारिक गतिविधियों में विस्तार होगा और कारोबार में धनलाभ की स्थिति रहेगी. सहकर्मियों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी. संतान की चिंता रहेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.
शुभ अंक- 1, शुभ रंग- नारंगी 
उपाय- ओम ह्रीं नमः का जप करें.

मीन

धनलाभ की स्थिति रहेगी. कार्यों में सफलता मिलने से मनोबल बढ़ेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी ठेंस न पहुंचे, अन्यथा कलह होने की संभावना रहेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें और खान-पान का ध्यान दें. 
शुभ अंक- 8, शुभ रंग- नीला
उपाय- आज गौ सेवा करें.

ये भी पढ़ें- चाहते हैं बेहतर स्वास्थ्य और लंबी आयु तो ऐसे करें प्रदोष व्रत, जानें- विधि और विधान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़