नई दिल्ली: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस दिन जो व्यक्ति नियम और निष्ठा से व्रत रखता है उसके कष्टों का नाश होता है. त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष काल में माता पार्वती और भगवान भोले शंकर की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत पर स्थित अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं और सभी देवता उनकी स्तुति करते हैं. शास्त्रों में इस दिन को अधिक उपयोगी बनाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे आपकी समस्याएं खत्म होंगी और जिंदगी मंगलकारी बनेगी.
शाम में करें शिवजी के साथ हनुमान जी की पूजा
प्रदोष के व्रत मुख्य रूप से शिवजी और माता पार्वती की पूजा होती है और संतान सुख और दीर्घायु के लिए यह व्रत किया जाता है. मगर भौम प्रदोष व्रत होने के शिवजी के साथ ही बजरंगबली की कृपा भी आपको मिल सकती है. इसके लिए शाम के वक्त शिवजी और हनुमान जी दोनों की आराधना करें. ऐसा करने से आपको स्वर्ग की प्राप्ति होगी और सभी प्रकार के संकट से मुक्ति मिलकर आरोग्य की प्राप्ति होगी.
जब भी भौम प्रदोष व्रत पड़े तो एक विशेष विधि के साथ शिवजी का अभिषेक करें. इसके लिए दूध में गुड़ और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी और परिवार के लोगों में सुख सौहार्द्र रहने के साथ ही आनंद में भी वृद्धि होगी.
इस दिन शिव परिवार के दर्शन करने से आपके घर में भी खुशियां आती हैं और परिवार के लोग एक-दूसरे की बातें मानने लग जाते हैं.
मीठी रोटी गाय को खिलाएं
महिलाएं सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शाम के वक्त गाय को मीठी रोटी बनाकर खिलाएं. ऐसा करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पति की उम्र लंबी होती है. दांपत्य जीवन में सुख की प्राप्ति होती है. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ रहता है, उनके विवाह के योग भी शीघ्र बनने लग जाते हैं.
सुंदरकांड का पाठ करें
अगर आपकी कोई मनोकामना है जिसके बारे में आप कई दिनों से सोच रहे हैं तो भौम प्रदोष का दिन भगवान के सामने अर्जी लगाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. शाम के वक्त सुंदरकांड का पाठ करें और भगवान के समक्ष किसी मिष्ठान का भोग लगाकर अपनी मनोकामना मन ही मन दोहराएं. ऐसा करने से भगवान आपकी सुनेंगे और आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे.
इस उपाय से धन वृद्धि के बनेंगे संयोग
भौम प्रदोष के दिन शिवलिंग पर एक विशेष विधि के साथ अभिषेक करने का विशेष महत्व है. इसके लिए आप दूध में गुड़ व शहद मिलाकर शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से धन वृद्धि के संयोग बनते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और आनंद में वृद्धि होती है. इस
खास दिन शिव परिवार की पूजा करने से परिवार के सदस्यों की प्रगति होती है और हर किसी में स्नेह और प्रेम भाव बना रहता है.
इस उपाय से हनुमानजी का मिलेगा आशीर्वाद
भौम प्रदोष के दिन आटे और गुड़ के लड्डु बनाकर (इसे रोट लड्डू कहा जाता है) हनुमानजी का भेंट करने का विशेष महत्व है. इससे हनुमानजी की प्रसन्नता प्राप्त होती है और उनका आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस दिन आप गरीब व जरूरतमंद को भोजन भी कराएं. ऐसा
करने से आपके अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म होता है.
अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी है तो भौम प्रदोष को यह उपाय जरूर करें
इस उपाय से सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
शास्त्रों में भौम प्रदोष व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन के स्वामी हनुमानजी हैं और वह रूद्र के 11वें अवतार माने जाते हैं. इसलिए भगवान शिव के साथ हनुमानजी की पूजा करना मंगलकारी माना जाता है. इस दिन हनुमानजी को लंगोट भेंट करें और संकटों से मुक्ति के लिए ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमानजी आपके सभी कष्टों और नकारात्मक शक्तियों को दूर करते हैं. साथ ही उनका आशीर्वाद भी मिलता है.
हर मनोकामना होगी पूरी
मंगलवार के दिन जो व्रत नहीं रखते हैं, वह सुबह-शाम हनुमानजी की पूजा करें. अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो भौम प्रदोष के दिन भगवान के सामने अर्जी लगाने के लिए शुभ दिन है. सुबह के वक्त चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन और
पूजन करें और शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करें और भगवान के समक्ष मिष्ठान अर्पित करें और अपनी मनोकामना भगवान को बताएं. ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द पूरी होगी.
इस उपाय से आय में होगी वृद्धि
भौम प्रदोष का दिन भाई-बहन, बंधु-बांधव के लिए भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन बड़े भाई की सेवा कर, उनसे आशीर्वाद लें. आप बड़े भाई को कोई उपहार भी दे सकते हैं. साथ ही अपने हाथ से कुछ मीठी वस्तु बनाकर खिलाएं. ऐसा करने से आपका मंगल मजबूत होता है और हनुमानजी का आशीर्वाद भी मिलता है. प्रदोष व्रत के दिन बड़े भाई की सेवा करने से नौकरी व व्यापार में आय वृद्धि के मार्ग प्रशस्त होते हैं.
मंगल दोष होगा दूर
भौम भूमि के पुत्र हैं, जिनको मंगल कहा जाता है इसलिए इस दिन भूमि नहीं खोदनी चाहिए. सूर्य जब अस्त हो रहे हों तब भगवान शिव और हनुमानजी की पूजा व आरती करें. इसके साथ ही जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है, उनको भौम प्रदोष व्रत करना चाहिए. इस व्रत के करने से अशुभ प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं. साथ ही जो व्यक्ति मूंगा धारण करने पर विचार कर रहे हैं तो उनके लिए यह दिन सबसे उत्तम है.
यह भी पढ़िए: Aaj Ka Rashifal: मेष का दिन होगा अच्छा, जानिए कर्क, कन्या, तुला, मीन का कैसा रहेगा हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.