Chaitra Navratri 2023: 8 या 9 दिन, जानें नवरात्रि इस बार कितने दिनों की होगी

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की विधि विधान से पूजा की जाती है. भक्तजन मां का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत-उपवास, हवन  करते हैं. कई तिथि घटने बढ़ने से नवरात्री 8 दिन की भी मनाई जाती है, तो आईए आपको बताते हैं कि इस बार दुर्गा पूजा का महापर्व कितने दिनों तक मनाया जाएगा.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Mar 14, 2023, 09:20 PM IST
  • 22 मार्च से शुरू होंगी चैत्र नवरात्र
  • नौ दिन मनाया जाएगा महापर्व
Chaitra Navratri 2023: 8 या 9 दिन, जानें नवरात्रि इस बार कितने दिनों की होगी

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) से हिंदू नववर्ष का शुभारंभ होता है. साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है, जिसमें दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष होती हैं. चैत्र और अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की धूमधाम से पूजा अर्चना होती है, वहीं आषाढ़ और माघ की गुप्त नवरात्रि में मां अंबे की 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है, तो आइए जानते हैं 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ होगी और कितने दिन तक इस त्योहार को मनाया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि 2023

पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घरों शुभ मुहूर्त में घट स्थापित किया जाता हैं. नौ दिन तक दुर्गा मां के नौ रूपों की विधि विधान से आराधना की जाती है. इस बार यह त्योहार 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है. राम नवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जाएगी.

9 दिन का होगा त्योहार

वैसे नवरात्र पूरे नौ दिन की होती हैं, लेकिन कभी-कभी तिथि के घटने से ये 8 दिन तक भी मनाई जाती है. इस साल 2023 में नौ दुर्गा पूरे 9 दिन तक चलेंगी. 22 मार्च से शुरु होकर 30 मार्च को समापन होगा.

इस दौरान भक्त पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करेंगे.

चैत्र नवरात्रि 2023 मुहूर्त 

चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 52 मिनट से आरंभ हो जाएगी और अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा. उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से मान्य होगी.

घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06:29 -  सुबह 07:39

अवधि - 01 घण्टा 10 मिनट

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि

परवा (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
द्वितिया(23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतिया (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चतुर्थी (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
पंचमी(26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
सष्ठी (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
सप्तमी (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
महा अष्ठमी (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
नौमी (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़