Chanakya Niti: पुरुषों को गुप्त रखनी चाहिए ये 4 बातें, मिलता है मान सम्मान

Chanakya Niti for men: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में पुरुषों को कई तरह की सलाह दी है. जिसपर अमल करने से उनको मान सम्मान की प्राप्ति होती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 05:00 PM IST
  • अपनी कमजोरी को रखें गुप्त
  • पत्नी की बातों का न करें जिक्र
Chanakya Niti: पुरुषों को गुप्त रखनी चाहिए ये 4 बातें, मिलता है मान सम्मान

नई दिल्ली. Chanakya Niti for men चाणक्य नीति में मनुष्य जीवन से जुड़ी कई मुश्किलों का हल बताया गया है. अगर व्यक्ति इनका सही ठंग से पालन करता है, तो उसके जीवन में कभी भी समस्या नहीं आएगी. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में पुरुषों कई तरह की सलाह दी है. जिसपर चलकर उनके मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

चाणक्य नीति में पुरुषों से अपनी कुछ बातों को छिपाने के लिए कहा गया है. अगर पुरुष गलती से भी इसका जिक्र दूसरों से करते हैं तो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं कि ये कौन सी बातें हैं जो अपने घनिष्ठ से भी नहीं करनी चाहिए. 

अपनी कमजोरी को रखें गुप्त
सभी की कोई न कोई कमजोरी जरूर होती है. इसलिए पुरुष को अपनी कमजोरी किसी को नहीं बतानी चाहिए. इससे कोई भी आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है.  

किसी को न बताएं अपमान का बात 
पुरुषों को कई बार अपमान सहना पड़ता है. चाणक्य नीति के अनुसार, पुरुषों को अपने अपमान की बात किसी से नहीं करनी चाहिए. आचार्य चाणक्य ऐसे लोगों को महामूर्ख मानते हैं, जो अपने अपमान की बात दूसरों को बताते हैं. इससे आप दूसरों के लिए मजाक का पात्र बन जाते हैं.

पत्नी की बातों का न करें जिक्र
चाणक्य नीति के अनुसार, पति को हमेशा अपनी पत्नी से जुड़ी हुई बातों को गुप्त रखना चाहिए. पत्नी की बात दूसरों को बताने से पुरुष का पतन शुरू हो जाता है.

पैसों की बात गुप्त रखें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, पैसा पुरुषों की ताकत होता है. पैसों के खत्म होने की बात से ही समाज में उसके मानतसम्मान में कमी आ जाती है. इस लिए उन्हें किसी को अपने पैसों की बात नहीं बतानी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- चाणक्य नीति: इस खतरनाक विशेषता वाले लोगों से कभी न करें दोस्ती, जीवन भर पड़ेगा पछताना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़