चाणक्य नीति: इस खतरनाक विशेषता वाले लोगों से कभी न करें दोस्ती, जीवन भर पड़ेगा पछताना

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने कहा है कि कभी भी झूठे व्यक्ति को अपना मित्र नहीं बनाना चाहिएए. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपनी बात को सच साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है जो खतरनाक साबित हो सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2022, 10:33 AM IST
  • आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं ये लोग
  • इनकी वजह से रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता
चाणक्य नीति: इस खतरनाक विशेषता वाले लोगों से कभी न करें दोस्ती, जीवन भर पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली. Chanakya Niti for Friend आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार अधिकांश लोगों कठोर लगते हैं, लेकिन उनके शब्द जीवन का वास्तविक सत्य हैं. आज चाणक्य की शिक्षाओं से हमें विरोधियों से लड़ने में मदद मिलती है. आचार्य चाणक्य ने अपने शिष्यों को ऐसी कुछ विशेषता वाले लोगो से दूरी बनाने की सलाह दी है, जो आपके लिए जीवन भर परेशानी का कारण बन सकते हैं. 

आचार्य चाणक्य का कहना है, 'झूठे व्यक्ति को कभी अपना दोस्त ना बनाएं. जो व्यक्ति झूठ बोलता है वो अपनी बात को सच्चा साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है. झूठा व्यक्ति संसार में ना कभी किसी का सगा हुआ है और ना ही होगा.' 

आचार्य चाणक्य के अनुसार मनुष्य को हमेशा सोच-समझकर ही दोस्त बनाना चाहिए. अच्छा दोस्त वही होता है जो आपसे हमेशा सच बोले. सच्चाई ऐसी चाज है जिसकी वजह से कोई भी रिश्ता लंबे समय तक चलता है. 

अधिक समय तक नहीं चलता झूठ
कई बार ऐसा होता है कि इंसान झूठ का सहारा लेता है. यह एक छोटा सा झूठ हो सकता है, जो इसे कहने वाले को सही लगे. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि दूसरे व्यक्ति को भी यह सही लगे. उस समय बोला गया झूठ शुरुआत में आपके पक्ष में हो सकता है, लेकिन यह अधिक समय तक नहीं चल सकता.

कमजोर होती है झूठ की नींव
चाणक्य नीति के अनुसार, झूठ की नींव हमेशा कमजोर होती है. झूठ ही रिश्तों को एक झटके से तोड़ सकता है. इसलिए व्यक्ति को दोस्ती या किसी भी रिश्ते में झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए. झूठ आपको एक पल के लिए खुश कर सकता है, लेकिन दूसरे व्यक्ति को मुश्किल में डाल सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़िए- Shradh 2022: अगर पता नहीं है पूर्वजों की मृत्यु की तिथि, तो इस महत्वपूर्ण दिन करें श्राद्ध

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़