Choti Holi 2023 हिंदू धर्म में होली के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज 7 मार्च, 2023 को देशभर में छोटी होली मनाई जा रही है. इस दिन को होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता है. इस त्योहार को होली से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस शुभ दिनों को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
फाल्गुन पूर्णिमा पर प्रदोष काल के दौरान होलिका दहन किया जाता है. इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 06 मार्च की शाम से प्रारंभ होकर 07 मार्च की शाम को समाप्त होगी. छोटी होली और होलिका दहन 2023 7 मार्च, 2023 को मनाया जाएगा. होलिका दहन 7 मार्च, 2023 को शाम 06 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक मनाई जाएगी.
होलिका दहन पर क्या करें
होलिका दहन करने से पहले सही शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए.
इस दिन घर की उत्तर दिशा में घी का दीपक जलाकर रखने से सुख और समृद्धि आती है.
होलिका दहन पर व्रत रखने या सात्विक भोगजन करना शुभ माना जाता है.
होलिका दहन की जगह को गाय के गोबर और गंगा जल से पवित्र करना चाहिए.
होलिका दहन पर क्या न करें
होलिका दहन के दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए. पैसा उधार देने पर साल भर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है.
होलिका दहन की शाम को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए. ऐसा करना पूरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है.
होलिका दहन की रात सड़क पर पड़ी अनजान वस्तु को छूने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Aaj Ka Panchang: 7 मार्च 2023 का पंचांग, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, राहु काल व आज की तिथि
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.