Horoscope 22 October: मिथुन राशि के जातकों की दोस्ती में पड़ सकती है दरार, जानें मेष, वृष व कर्क का राशिफल

Horoscope 22 October: कर्क राशि के जातकों का आज नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा. योजनाओं पर पुनः विचार करेंगे. सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं. कार्यों को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. भाइयों के बीच सहमति बनेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2022, 08:24 AM IST
  • मेषः साझेदारी के बिजनेस में लाभ होगा
  • मिथुनः आज निवेश फायदेमंद रहेगा
Horoscope 22 October: मिथुन राशि के जातकों की दोस्ती में पड़ सकती है दरार, जानें मेष, वृष व कर्क का राशिफल

नई दिल्लीः Horoscope 22 October कर्क राशि के जातकों का आज नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा. योजनाओं पर पुनः विचार करेंगे. सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं. कार्यों को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. भाइयों के बीच सहमति बनेगी.

मेष (Arise Horoscope Today)
अगर आप लंबे वक्त के लिए निवेश करें तो अच्छा-खासा फायदा हासिल कर सकते हैं. भाग-दौड़ रहने के कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे. साझेदारी के बिजनेस में लाभ होगा. मित्रवत व्यवहार से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग – पीला
उपाय - आज गाय का दर्शन जरूर करें.

वृष (Taurus Horoscope Today)
आर्थिक समस्याओं के निदान के लिए वैकल्पिक रास्ता चुनेंगे. लोग अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. बच्चों की सेहत का ख्याल रखेंगे.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- गोशाला में जौ का आटा दें.

मिथुन (Gemini Horoscope Today)
निवेश फायदेमंद रहेगा. दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है. अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार से अनबन हो सकती है. नकारात्मक विचार से आप ज्यादा परेशान होते हैं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल और मैरून
उपाय – भोजन का पहला भाग कौए को दें.

कर्क (Cancer Horoscope Today)
नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा. योजनाओं पर पुनः विचार करेंगे. सैर-सपाटे का मजा ले सकते हैं. कार्यों को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. भाइयों के बीच सहमति बनेगी.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - सफेद
उपाय – साबुत उड़द का दान दें.

यह भी पढ़िए- Rashifal 22 October: सिंह-कन्या राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत, तुला व वृश्चिक को भी रखना होगा इन बातों का ध्यान

इसे भी पढ़िए- Daily Horoscope: कुंभ की बढ़ेगी लोकप्रियता, धनु, मकर व मीन करें ये उपाय, शुभ होगा दिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़