नई दिल्ली. Daily Horoscope तुला राशि के जातकों को आज कोई पुराना कष्ट परेशान कर सकता है. आज के दिन इन लोगों को जोखिम व जमानत के कार्यो को टालेनी की सलाह दी गई है. हालांकि परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी और उनकी समस्या का उचित समाधान होगा. आइए जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं.
सिंह (Singh Ka Rashifal)
व्यवसाय अच्छा चलेगा. कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा. लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें. विवाद सुलझेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - लाल मसूर का दान करें.
कन्या (Kanya Ka Rashifal)
राजकीय सहयोग मिलेगा. कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे. काम में मन लगेगा. स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा. संबंधों की मर्यादा बनाए रखें. शारीरिक कष्ट हो सकता है. भागदौड़ रहेगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - बजरंग बाण का पाठ करें.
तुला (Tula Ka Rashifal)
पुराना कष्ट उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. रचनात्मक काम करेंगे. कर्मचारियों पर निगाह रखें. परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा. विवाद आदि से हानि संभव है.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - पक्षियों को चना डाले.
वृश्चिक (Vrischik Ka Rashifal)
धन प्राप्ति सुगम होगी. कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा. पूंजी निवेश बढ़ेगा. पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा. संतान के कामों से खुशी होगी. व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. यात्रा सफल रहेगी.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - हनुमान चालीसा का पाठ करें.
यह भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 25 October: मेष वालों को मिलेगा शुभ समाचार, मिथुन भूलकर भी न करें ये काम, जानिए वृष व कर्क का हाल
इसे भी पढ़ें- आज का राशिफलः कुंभ वाले अपनी वाणी पर रखें नियंत्रण, मकर और मीन इस बात का रखें ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.