नई दिल्ली, Happy Hariyali Teej 2024: आज 7 अगस्त को हरियाली तीज का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरियाली तीज को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. आज का दिन भगवन शंकर और माता पार्वती के मिलन का प्रतिक है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु,खुशहाल जीवन के लिए पूरा दिन उपवास रखती हैं. ऐसे खास मौके पर आप भी अपने परिवार को संदेश भेज कर हरियाली तीज की बधाई और शभकामनाएं भेज सकते हैं.
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,
सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे…
मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास.
इन सब के बीच
हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं…
आया हरियाली तीज का त्योहार
हर पेड़ पर लगे हैं झूले
ढेर सारी गुझियों की बहार
दिलो में सबके प्यार है.
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तेज हवा में झूलों का मज़ा, सावन की बौछारें,
दिल में बसती है खुशी, जब मस्त होकर सखियां हंसें।
तीज का त्यौहार आया, खुशियों की बौछार लाया,
हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का समय आया।
हरियाली तीज की पावन बेला में,
आपके जीवन में हरियाली और खुशियों का संचार हो,
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
फूल लिखे हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.