Black Moon 2024: साल खत्म होने से पहले चांद हो जाएगा काला, भारत में इतने बजे आकाश कर देगा हैरान!

Black moon 2024: पृथ्वी से ब्लैक मून दिखाई देगा. लोगों को अपनी भौगोलिक स्थिति के आधार पर दो तिथियों, यानी 30 और 31 दिसंबर को एक दूसरा ही चांद देखने को मिलेगा.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 30, 2024, 02:15 PM IST
  • ब्लैक मून क्या है?
  • भारत में कब-कहां देखें?
Black Moon 2024: साल खत्म होने से पहले चांद हो जाएगा काला, भारत में इतने बजे आकाश कर देगा हैरान!

Black moon on 31st December Timing: आकाश, तारों को एंजॉय करने वालों के लिए एक रोमांचक खबर है. 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को ब्लैक मून दिखाई देने वाला है. ये दूसरा नया चांद, 'ब्लैक मून' एक दुर्लभ खगोलीय घटना है. इस शब्द का उपयोग एक ही कैलेंडर महीने में दिखाई देने वाले दूसरे पूर्ण चंद्रमा का वर्णन करने के लिए किया जाता है.

इसे ब्लैक मून के रूप में तब जाना जाता है, जब एक ही कैलेंडर महीने में दो नए चांद होते हैं. हालांकि यह खगोल विज्ञान का शब्द नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल आमतौर पर इस घटना के वर्णन के लिए किया जाता है.

ब्लैक मून क्या है?
ब्लैक मून को समझने के लिए, हमें पहले यह जानना होगा कि नया चांद क्या है. एक नया चांद तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच होता है. इस प्रकार, चंद्रमा का वह भाग जो सूर्य द्वारा प्रकाशित होता है, पृथ्वी से दूर होता है, और चंद्रमा को हमारे दृष्टिकोण से नहीं देखा जा सकता है. ब्लैक मून एक दुर्लभ घटना है जिसमें एक ही कैलेंडर माह में दो बार अमावस्या होती है.

कब-कहां देखें?
ब्लैक मून पृथ्वी से दिखाई देगा. लोग अपनी भौगोलिक स्थिति के आधार पर दो तिथियों, यानी 30 और 31 दिसंबर को दूसरा चांद देख सकते हैं.

यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, ब्लैक मून 30 दिसंबर को शाम 5:27 बजे ET (2227 GMT) पर दिखाई देगा. यह अमेरिका में 30 दिसंबर को दिखाई देगा, जबकि यूरोप, अफ्रीका और एशिया में यह 31 दिसंबर, 2024 को दिखाई देगा.

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लोग 31 दिसंबर को सुबह 3:57 बजे के आसपास ब्लैक मून देख सकते हैं. इस घटना को रोमांचक और रोचक बनाने वाली बात यह है कि इसमें चांदनी नहीं होती.

यह कैसे होगा?
विशेष रूप से, काला चंद्रमा स्वयं दिखाई नहीं देगा, लेकिन यह रात के आकाश को काला कर देगा, जिससे तारे, ग्रह और यहां तक कि दूर की आकाशगंगाएं भी अधिक दिखाई देंगी. ग्रहों को देखने के लिए तारों को देखने वालों को दूरबीन या टेलीस्कोप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

तो, आकाश के दीवाने, वर्ष 2024 के समाप्त होने से पहले इस खगोलीय घटना को देखने के लिए तैयार हो जाइए. अगला काला चंद्रमा अगस्त 2025 तक दिखाई नहीं देगा, जिससे यह घटना सभी के लिए अवश्य देखने योग्य बन जाती है.

ये भी पढ़ें- 2025 Personal Finance Updates: 1 जनवरी लाएगा बड़ा बदलाव, चेंज होने जा रहे हैं UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के ये नियम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़