Astro Remedies: जूनियर पा रहे प्रमोशन, पर संघर्ष के बाद भी नहीं मिल रही आपको सफलता तो करें ये उपाय

Astro Remedies: नागेंद्र काफी मेहनत करते हैं, लेकिन वह इसके बाद भी सफलता नहीं हासिल कर पा रहे हैं. उनसे जूनियर लोगों को काफी तरक्की मिल चुकी है. लेकिन, वह अब भी संघर्ष कर रहे हैं. ऐसी ही शिकायत कई लोगों को रहती है. ऐसे में इस दिक्कत से निपटने के लिए आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आसान उपायः  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2022, 06:15 AM IST
  • सफलता के लिए कर्म और भाग्य दोनों जरूरी
  • चतुर्थी को गणेशजी की सफेद मूर्ति की करें पूजा
Astro Remedies: जूनियर पा रहे प्रमोशन, पर संघर्ष के बाद भी नहीं मिल रही आपको सफलता तो करें ये उपाय

नई दिल्लीः Astro Remedies: नागेंद्र काफी मेहनत करते हैं, लेकिन वह इसके बाद भी सफलता नहीं हासिल कर पा रहे हैं. उनसे जूनियर लोगों को काफी तरक्की मिल चुकी है. लेकिन, वह अब भी संघर्ष कर रहे हैं. ऐसी ही शिकायत कई लोगों को रहती है. ऐसे में इस दिक्कत से निपटने के लिए आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आसान उपायः

सफलता के लिए कर्म और भाग्य दोनों जरूरी
इटावा से नागेंद्र यादव पूछते हैं कि संघर्ष के अनुकूल सफलता नहीं मिल रही है. उनके पीछे के लोगों ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन उनके जीवन में संघर्ष रुक नहीं रहा है. इस पर आचार्य बताते हैं कि सबका अपना-अपना भाग्य होता है. सफलता के लिए कर्म और भाग्य दोनों का मिलना जरूरी है. जहां तक आपके संघर्ष के अनुकूल सफलता नहीं दिख रही है तो ग्रह नक्षत्रों के दुष्प्रभाव भी जीवन पर जीवन पर पड़ते हैं. वह भी एक बड़ा कारण है.

चतुर्थी को गणेशजी की सफेद मूर्ति की करें पूजा
आपको एक उपाय बता रहा हूं. किसी भी माह की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की एक सफेद मूर्ति की पूजन की शुरुआत करें. उनको दूर्वा चढ़ाएं और मोतीचूर लड्डू का भोग लगाएं. उसके बाद नियमित तौर पर प्रत्येक बुधवार को गणेश की पूजा करें. आपको अपने कर्म के अनुसार सफलता जरूर दिखेगी.

'अपान वायु मुद्रा से दिल को मिलेगी मजबूती'
इसी तरह दिल्ली से पुरुषोत्तम गुप्ता पूछते हैं कि उन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ चुका है. इसलिए उन्हें डॉक्टर से ज्यादा भाग दौड़ करने से रोक दिया है. ज्यादातर वह घर पर ही रहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि दिल बहुत तेजी से धड़कते रहता है. कोई वैसी मुद्रा है जिसे वह घर बैठकर कर सकें. इस पर आचार्य बताते हैं कि अपान वायु मुद्रा का नियमित अभ्यास कीजिए. इस मुद्रा से हृदय रोग में बहुत राहत मिलेगी. कमजोर दिल वाले लोगों को इसे रोज करना चाहिए.

दिल का दौरा अगर पड़ गया तो अगली बार ऐसी नौबत नहीं आए इसलिए अपानवायु मुद्रा को दिनचर्या में शामिल कर लीजिए. अगर आप सीढ़ियां चढ़ने में आपकी सांसें फूलने लगती हैं तो सीढ़ी चढ़ने से पहले इस मुद्रा को जरूर करें. इससे इससे आपको आराम मिलता है.
 

यह भी पढ़ें: क्या सपने में खुद को रोटी खाते देखा है? जानिए इनके मायने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़