दिल्ली: संसद के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला

Delhi News: उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक एक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया.

Written by - IANS | Last Updated : Dec 25, 2024, 06:11 PM IST
दिल्ली: संसद के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला

Delhi Parliament Suicide news: राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की. दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए. घटना की जगह से पुलिस को दो पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है.

बागपत निवासी शख्स
पुलिस ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक एक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. हम समझ सकते हैं कि यह मामला बागपत में व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. आगे की जांच जारी है.' रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़