Mole on Forehead: माथे पर तिल बताता है कैसी होगी आपकी किस्मत, इसमें छिपा है खास संदेश

Mathe Par Til: हमारे शरीर पर तिल भविष्य के संकेतक होते हैं. समुद्रशास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्से पर तिल का अलग-अलग मतलब समझाया गया है. कई लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे में जानिए माथे पर तिल होने का क्या मतलब होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2022, 07:35 AM IST
  • माथे पर तिल होने का क्या मतलब है?
  • माथे के दाईं ओर तिल का क्या अर्थ है?
Mole on Forehead: माथे पर तिल बताता है कैसी होगी आपकी किस्मत, इसमें छिपा है खास संदेश

नई दिल्लीः Mathe Par Til: हमारे शरीर पर तिल भविष्य के संकेतक होते हैं. समुद्रशास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्से पर तिल का अलग-अलग मतलब समझाया गया है. कई लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे में जानिए माथे पर तिल होने का क्या मतलब होता है.

माथे पर तिल होने का क्या मतलब है?
माथे पर तिल होना बहुत अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि सौभाग्यशाली लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जिनके माथे पर तिल होता है.

माथे के बाएं तरफ तिल होने के फायदे क्या हैं?
जिनके माथे के बाईं ओर तिल होता है, समुद्रशास्त्र में माना जाता है कि ऐसे लोगों बड़े शांत स्वभाव के होते हैं. इन लोगों को जिंदगी में कठिन मेहनत से सफलता हासिल होती है. इन्हें जिंदगी में एक बार प्यार होता है. इन्हें जिंदगी हंसी-खुशी बितानी चाहिए. ऐसे लोगों के पास काफी जमीन होती है.

माथे के दाईं ओर तिल होने का क्या मतलब है?
वहीं, जिन लोगों के माथे के दाईं ओर तिल होता है, उन्हें काफी बुद्धिमान माना जाता है. ऐसे लोगों को जिंदगी में बड़ी जल्दी सफलता मिलती है. इनके लिए कामयाबी पाना कठिन नहीं होता है. ऐसे लोग पारिवारिक सुख तो पाते हैं, लेकिन जीवन में सच्चा प्यार नहीं. इन्हें धोखे से डर लगता है.

माथे के ऊपरी ओर तिल होना करियर के लिए अच्छा
जिन लोगों के माथे के ऊपरी ओर तिल होता है उन्हें दैवीय शक्तियां प्राप्त होती हैं. ऐसे लोगों का करियर अच्छा रहता है. इनके बहुत से मित्र होते हैं. जिनके माथे के निचली ओर तिल होता है वे भावुक माने जाते हैं. इन्हें जीवन में सफलता मिलती है. माता-पिता से बहुत प्रेम मिलता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.

माथे के बीच में तिल वाले लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं. इन्हें पारिवारिक सुख, दांपत्य सुख आदि मिलता है. ये आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं, लेकिन स्वास्थ्य के मामले में कमजोर होते हैं.

आत्मविश्वासी होती हैं ऐसी महिलाएं
माना जाता है कि जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वो आत्मविश्वासी होती हैं. वो बिना किसी की सहायता लिए अपना मुकाम हासिल करती हैं. वहीं, जिन महिलाओं के माथे के दाईं ओर तिल होता है उन्हें जिंदगी में धन और समृद्धि मिलती है.

(Disclamer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़िए- जब ग्रह हो जायें अस्त तो जिंदगी पड़ जाती है पस्त, जानें- सितारों के कमजोर होने से कैसे होता है नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़