नई दिल्लीः आज 8 अप्रैल, 2021 का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा हुआ नया समय लेकर आया है. ग्रहों के गोचर और स्थान परिवर्तन का प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता है जो कि राशिफल के रूप में सामने आता है.
ग्रह चाल की परिस्थितियों के अनुसार मेष, सिंह, कन्या, और तुला राशि के लोगों का दिन तो बेहतरीन गुजरेगा, लेकिन मकर, कर्क और मिथुन राशि के लिए मिला-जुला समय रहेगा.
मेष
सफलता के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी
कामों में बाधा आने के योग हैं
परिवार का सहयोग मिलेगा
मौज-मस्ती के योग हैं
हनुमान जी का आशीर्वाद लें
वृष
काम के मिले-जुले परिणाम मिलेंगे
खुश और परेशान दोनों हो सकते हैं
पुराने मित्रों से मुलाकात होने के योग हैं
पक्षियों के लिए अनाज खिलाएं
मिथुन
भविष्य की चिंता परेशान करेगी
पुरानी बातों को याद करेंगे
आलोचना के कारण मूड बिगड़ सकता है
साबुत मूंग का दान करें लाभ मिलेगा
कर्क
आज धन इकट्ठा करेंगे
निवेश की योजना बनाएंगे
काम में मन कम लगेगा
गरीब कन्या को वस्त्र दान करें
सिंह
चिंताएं कम रहेंगी
सेहत का ध्यान रखें
आर्थिक मामलों में लाभ होगा
धन की कमी हो सकती है
पूजा में शहद का भोग लगाएं
कन्या
फ़ंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है
सूझ-बूझ से काम करें
लाभ के योग हैं
बूंदी से बने लड्डू मंदिर में चढ़ाएं
तुला
अधिकारों में इज़ाफा होगा
अधिकारी आपका सहयोग करेंगे
कोई पुरानी गलती परेशान करेगी
योजना फ्लॉप हो सकती है
खान-पान का ध्यान रखें
वृश्चिक
किसी को उधार ना दें
सफलता के लिए मेहनत करनी पड़ेगी
किसी से सहयोग की जरूरत पड़ सकती है
पीतल के बर्तनों में खाना खाने का प्रयास करें
धनु
काम में कोई बदलाव नहीं आएगा
परिवर्तन के योग हैं
मेहनत से ही लाभ मिलेगा
बुद्धि का साथ मिलेगा
गरीब को अन्न का दान करें
मकर
नए लोगों से मुलाकात हो सकती है
सहयोग के योग कम हैं
काम पर ध्यान दें
सवा किलो अनाज का दान करें
कुंभ
परिवार के साथ समय बिताएंगे
घरवालों पर मेहरबान रहेंगे
किसी से बहस हो सकती है
मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें
मीन
अचानक कोई वस्तु आपके हाथ लग सकती है
नई योजना बन सकती है
मेहनत से भविष्य में लाभ मिलेगा
हनुमान जी के मंदिर में दीपक जलाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.