नई दिल्ली: शनिदेव अब एक बार फिर से 23 अक्टूबर 2022 को मार्गी होने वाले हैं. अब तीन महीने बाद शनिदेव कुम्भ राशि में वापस प्रवेश करेंगे. बता दें कि शनिदेव वर्तमान में मकर राशि में वक्री अवस्था में हैं जोकि 23 अक्टूबर मार्गी हो जाएंगे. किसी ग्रह के मार्गी होने का अर्थ होता है उसकी सीधी चाल.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव अपने भक्त को उनके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. यही कारण है कि उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है. यदि किसी व्यक्ति पर शनिदेव की बुरी दृष्टि पड़ जाए, तो वह शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान हो जाता है. वहीं जिसपर शनि की कृपा होती है वह रंक से राजा बन जाता है.
जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव
मेष
आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप सफलता की उम्मीद कर सकते हैं.
वृषभ
उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. हालांकि इस दौरान आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
मिथुन
इस राशि वालों की जिंदगी में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे. कुछ कामों में असफलता भी मिल सकती है.
कर्क
इस राशि वालों को भी मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. दाम्पत्य जीवन में भी थोड़ा तनाव होने की आशंका हो सकती है. कारोबार से जुड़े जातकों के लिए ये समय बेहतर रहने की उम्मीद है.
सिंह
इस राशि वालों को अपने विरोधियों पर दबाव बनाने में सफलता मिलेगी. आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं.
कन्या
इस राशि वालों के लिए समय शानदार रहने वाला है. प्यार के मामले में ये गोचर अच्छा है आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के योग हैं.
तुला
इस राशि वालों को शनि देव के इस गोचर से प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ हो सकता है.
वृश्चिक
इस राशि वालों को शनि गोचर से काफी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कई महत्वपूर्ण कार्यों में भी सफलता मिलेगी.
धनु
इस राशि वालों के लिए भी शनि गोचर बहुत शुभ व सकारात्मक फल देने वाला है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
मकर
इस राशि वालों के लिए शनि के इस गोचर से अचानक धन की प्राप्ति होने की भी संभावना है. दांपत्य जीवन में तनाव रहने के आसार हैं.
कुंभ
इस राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर खास अच्छा रहने वाला नहीं है. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को सफलता मिलने के योग हैं.
मीन
इस राशि वाले भाग्यशाली रहने वाले हैं. आप अपने विरोधियों पर विजय पाने में कामयाब रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Jyotish Upay: शनि को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जल्द बन सकते हैं आप धनवान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.