नई दिल्लीः Tula Masik Rashifal in Hindi: तुला राशि के लोगों के लिए सितंबर का महीना गुडलक लेकर आया है. इस महीने अगर आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है. सितंबर की शुरुआत में आप जिन काम या सौदों में जोखिम उठाएंगे, उसमें आपको फायदा मिलने के योग बन रहे हैं.
लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे
हालांकि ऐसा करते समय विशेषज्ञों या अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा. इस दौरान करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर आपके पास खुद चलकर आएंगे. अपने ईष्ट मित्रों की सहायता से आप लंबे समय से अटके कामों को पूरा करने में सफल होंगे. ये समय विदेश से जुड़े कारोबार या फिर विदेश में उच्च शिक्षा पाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए काफी शुभ रहने वाला है.
पैसा आएगा लेकिन खर्च भी होगा
सितंबर के दूसरे सप्ताह में आपकी रुचि धर्म और कर्म में ज्यादा रहेगी. इनकम के लिहाज से भी ये समय आपके लिए शुभ रहने वाला है. हालांकि पैसा जितनी तेजी से आपके पास आएगा, उतनी ही रफ्तार से सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों के लिए खर्च भी होगा. इस दौरान आप लग्जरी लाइफ जीएंगे और ईष्ट मित्रों के साथ खूब मौज-मस्ती करेंगे.
सितंबर के बीच में आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है. इस दौरान की जाने वाली यात्राएं सुखद और संपर्कों को बढ़ाने वाली होंगी. मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़े लोगों को इस दौरान खास सफलता और लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं.
प्रेम संबंधों में आएगी मजबूती
सितंबर के अंत में आपको कारोबार में थोड़ी मंदी का सामना करना सकता है. हालांकि ये बहुत थोड़े समय तक ही रहेगी. रिश्ते-नाते के दृष्टि से सितंबर का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. प्रेमी युगल के बीच तालमेल देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः Kanya Masik Rashifal: गुप्त शत्रु बुन रहे जाल! सितंबर में कन्या राशि वालों को रहना होगा सावधान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.