पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये वास्तु टिप्स, बस करने होंगे ये काम

Vastu Tips for Married Life: वास्तु शास्त्र के कुछ सिद्धांत और नियम हैं जिनका घर बनाते समय पालन किया जाना चाहिए. इससे पति और पत्नी का वैवाहिक जीवन मजबूत होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2022, 10:06 AM IST
  • कमरा वास्तु के अनुरूप होना चाहिए
  • पत्नी को पति के बाईं ओर सोना चाहिए
पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये वास्तु टिप्स, बस करने होंगे ये काम

नई दिल्ली. Vastu Tips for Married Life आज के बदलते समय में हर कोई सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता है और जीवन को हंसी-खुशी के साथ बिताना चाहता है. हालांकि, वर्तमान समय में यह थोड़ी मुश्किल लगता है. बेवजह के झगड़े, शक और समझ की कमी रिश्ते में विवादों को जन्म देती है, जो वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक होता है.

वहीं, वास्तु शास्त्र में वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. अगर हम अपने जावन में इन वास्तु टिप्स का ध्यान रखते हैं, तो अपने वैवाहिक जीवन को फिर से खुशहाल और रंगीन बना सकेंगे. वास्तु टिप्स न सिर्फ दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाएंगे बल्कि पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा.

पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये वास्तु टिप्स

1. दंपत्ति को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में शयन करना चाहिए.
2. पति-पत्नी अपने शयन कक्ष में गुलाबी, हल्के हरे, सफेद, पीले और नीले रंगों का चुनाव करें. इससे सकारात्मक वातावरण बना रहता है.
3. बेडरूम में लकड़ी के बेड का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी.
4. शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में ऐसी मूर्तियां रखनी चाहिए, जो जोड़ों में हो. जैसे कबूतरों का जोड़ा, खरगोशों का जोड़ा.
5. आप अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते हैं. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.
6. पति-पत्नी को अपनी तस्वीर पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए.
7. कमरे में प्रतिदिन नए-नए फूल लगाएं और पुराने को हटा दें. इससे रिश्ते में उत्साह और प्रेम बना रहता है.
8. इस बात का खास ख्याल रखें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा और पैर उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- Thumb Palmistry: इस तरह के अंगूठे वाले लोगों को क्यों माना जाता है खास? जानें क्या कहता है आपका अंगूठा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़