Congress नेता जयराम रमेश ने NSA अजित डोवल के बेटे से क्यों मांगी माफी? जानिए
जयराम रमेश ने NSA अजित डोवल (Ajit Doval) के बेटे विवेक डोवल (Vivek Doval) से बिना शर्त माफी मांगी. उन्होंने कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया. बता दें, कांग्रेस नेता ने एक लेख में बेबुनियाद आरोप लगाए थे..
नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने NSA अजित डोवल (Ajit Doval) के बेटे विवेक डोवल (Vivek Doval) से माफी मांगी है. जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने 17 जनवरी 2019 को विवेक डोवल (Vivek Doval) और उनके परिवार की कंपनी को डी-कंपनी की तरह बता दिया था. विवेक डोवल ने उनपर मानहानि का मुकदमा किया और आज जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कोर्ट के सामने कबूल किया कि उन्होंने बिना जांचे परखे आरोप लगाया था.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश की 'करतूत'
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) आपराधिक मानहानि मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल (Ajit Doval) के बेटे विवेक डोवल (Vivek Doval) से माफी मांगी है. विवेक डोवल (Vivek Doval) ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कारवां मैगज़ीन के ख़िलाफ़ उनके खिलाफ एक बयान और लेख के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, 'मैंने विवेक डोवल (Vivek Doval) के खिलाफ बयान दिया. चुनावों के समय मैंने गुस्से में आकर कई आरोप लगाए. मुझे इसका सत्यापन करना चाहिए था.'
इसे भी पढ़ें- West Bengal: ममता दीदी के गढ़ में Amit Shah की ललकार! 'उखाड़ फेकेंगे ममता सरकार'
गलती के लिए कोर्ट में मांगी माफी
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने माफीनामा में लिखा, "डियर विवेक, उस वक्त देश में आम चुनाव होने वाले थे और एक आर्टिकिल में उठाये गये सवाल को जनता के बीच ले जाने का वो सही वक्त था. उस वक्त आप और आपके परिवार पर आक्षेप लगाने में मैं सीमा लांध गया. आप और आपका परिवार इससे आहत हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं. मैं कांग्रेस पार्टी से भी अपील करता हूं कि वो अपनी वेबसाइट से उस प्रेस रिलीज और प्रेस कांफ्रेंस को हटा दें."
इसे भी पढ़ें- Suvendu Adhikari की अहमियत समझिए, तो क्या 65 विधायक BJP में शामिल होंगे?
विवेक डोवल ने दी पूरी जानकारी
विवेक डोवल ने कहा कि "जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मेरे और मेरे परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाए. हमने केस फाइल किया, मामला न्यायलय में है. उन्होंने अनकंडीशनल APOLOGY कोर्ट में दाखिल किया. आरोप राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने वेबसाइट पर से भी सारे आरोप हटाने के लिए कहा. मैं एक सम्मानित भारतीय हूं. अपनी लीगल टीम का धन्यवाद करता हूं. हमने उन्हें माफ कर दिया है. मैं प्रोफेशनल आदमी हूं, रोज़ी रोटी कमाचा हूं. जो गलती उन्होंने की उसकी माफी मांगी है. कोर्ट में लेटर दे दिया है."
इसे भी पढ़ें- Dr Harsh Vardhan बोले- घबराएं नहीं, हमारी स्वदेशी Vaccine तैयार
एक अंग्रेजी मैग्जीन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि नोटबंदी की घोषणा के 13 दिन बाद विवेक डोवल (Vivek Doval) ने केमन आईलैंड में GNY एशिया फंड नाम की कंपनी रजिस्टर करायी. इसी आरोप को आधार बनाकर जयराम रमेश ने कहा कि NSA अजित डोवल (Ajit Doval) के दोनों बेटे GNY एशिया के जाल में फंसे हैं, जो बिल्कुल डी-कंपनी की तरह है. विवेक डोवल (Vivek Doval) ने इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर कोर्ट में अपनी आमदनी और टैक्स से जुड़ी सारी जानकारी दी. कोर्ट में आज जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का क्रॉस एग्जामिनेशन होना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने विवेक डोवल (Vivek Doval) से मांफी मांग ली. हालांकि मानहानि का ये केस मैगज़ीन और उससे जुड़े लोगों पर चलता रहेगा.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कोर्ट के सामने माफी मांगकर भले ही अपनी गलती सुधार ली हो, लेकिन ये मामला उन सब नेताओं के लिए सबक है जो राजनीति करने के लिए बिना सबूत गलत आरोप लगाकर जनता के सामने किसी की छवि बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.
इसे भी पढ़ें- Amit Shah ने बंगाल से दिया 3 संदेश, दीदी के गढ़ में BJP का जय श्रीराम!
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234