Supreme Court कोलेजियम का बड़ा फैसला, चार High Court के न्यायाधीश बदले

Supreme Court की Website के अनुसार कोलेजियम की 14 दिसंबर को हुई बैठक में तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान (RS Chauhan) को उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित करने और उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक  को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2020, 08:38 PM IST
  • न्यायमूर्ति संजय यादव को मप्र हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश
  • न्यायमूर्ति विनीत कोठारी को मद्रास हाई कोर्ट से गुजरात हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश
Supreme Court कोलेजियम का बड़ा फैसला, चार High Court के न्यायाधीश बदले

नई दिल्लीः  देश में चार High Court के मुख्य न्यायधीशों का तबादला किया गया है. यह अहम फैसला Supreme Court के कोलेजियम ने लिया है. जानकारी के मुताबिक, कोलेजियम ने आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जेके माहेश्वरी सहित चार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला करने की सिफारिश की है.

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे (CJI SA Bobde) की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने जेके माहेश्वरी को सिक्किम हाई कोर्ट और सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एके गोस्वामी को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की है. 

कोलेजियम ने प्रस्ताव को मंजूरी दी
Supreme Court की Website के अनुसार कोलेजियम की 14 दिसंबर को हुई बैठक में तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान (RS Chauhan) को उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित करने और उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक  को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

कई न्यायधीशों में बदलाव
कोलेजियम ने न्यायमूर्ति संजय यादव को मप्र हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट और न्यायमूर्ति विनीत कोठारी को मद्रास हाई कोर्ट से गुजरात हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की भी सिफारिश की है.

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को कलकत्ता हाई कोर्ट, जायमाल्या बागची को कलकत्ता हाई कोर्ट से आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को मप्र हाई कोर्ट से कर्नाटक हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है. 

राजस्थान के शेखावाटी मूल के हैं जस्टिस मोहम्मद रफीक 
जस्टिस मोहम्मद रफीक शेखावाटी के चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं. कायमखानी परिवार में 25 मई, 1960 को जन्मे मोहम्मद रफीक ने 1984 में राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत करनी शुरू की थी.

जस्टिस मोहम्मद रफीक राजस्थान हाई कोर्ट के वाहिद ऐसे वकील थे, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के की मुद्दत में अतिरिक्त महाधिवक्ता की भूमिका निभाई. 15 मई 2006 को वह राजस्थान हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए.

यह भी पढ़िएः नफरत की सियासत के भड़काऊ भाईजान !

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़