लखनऊ: शनिवार को दिल्ली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी थी जब उसने ISIS के आतंकवादी को धर दबोचा था. इस आतंकवादी के मंसूबे बहुत खतरनाक थे. इसके जेहादी आका भारत में राम मंदिर और CAA के विरोध में भयानक बम धमाके करवाने की साजिश रच रहे थे. दिल्ली पुलिस के बाद अब पूरे प्रकरण की जांच ATS कर रही है और उसने कई खुलासे किए हैं.
ISIS आतंकी के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक
दिल्ली के धौलकुआं में युसूफ की गिरफ्तारी के बाद ही कई राज खुलने लगे थे. इसी कड़ी में बलरामपुर के एक गांव का नाम सामने आया तो यूपी पुलिस और यहां की एटीएस भी अलर्ट हो गई. पहले वह युसूफ बताकर सबको गुमराह करता रहा था. बाद में पता चला कि उसका असली नाम मुस्तकीम है और बढ़या गांव में रहने वाले कफील खान का बेटा है.
Incriminating materials including a brown colour jacket containing 3 explosive packets and a blue colour check jacket containing 4 explosive packets which were removed safely, leather belt containing explosive 3 Kg approx recovered:PramodKushwaha, Delhi Dy Commissioner of Police https://t.co/uskqoVxvJD pic.twitter.com/Mb1ibWAe0N
— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2020
गांव को सील करके हुई तलाशी
आपको बता दें कि गांव के लोग पुलिस को तलाशी करने में मदद नहीं कर रहे थे तो पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया. ISIS आतंकी अबू यूसुफ यानी मुस्तकीम के घर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी हुई है.
जानिए क्या हुआ बरामद
ISIS आतंकवादी के घर से पुलिस को अनेक ऐसी वस्तुएं बरामद हुई हैं जो ये साबित करती हैं कि देश के भीतर बैठकर मजहबी कट्टरपंथी जेहाद करने के लिए भारत के साथ कोई भी छल, कपट और विश्वासघात कर सकते हैं. ATS ने बताया है कि आतंकी के घर से लेदर बैल्ट, दो जैकेट, अलग-अलग पॉकेट वाली जैकेट में बम रखने की सुविधा थी, 9 किलो विस्फोटक बारूद, 3 सिलेंड्रिकल मेटल बॉक्स, टारगेट प्रेक्टिस के लिए वुडन कार्ड, आईएसआईएस का एक झंडा, 30 से ज्यादा बॉल बियरिंग बरामद हुए हैं.
क्लिक करें- बिहार चुनाव: जेपी नड्डा ने राज्य कार्यसमिति के साथ की बैठक, पूरे NDA को बताया एकजुट
ATS ने बताया कि उसके हाथ कई संदिग्ध चीजें लगी हैं जिससे आतंकी खतरनाक इरादे उजागर हुए है. गांव में रहने वाले आतंकी का मुस्तकीम का गांव के कुछ घरों आना-जाना ज्यादा था. यह बात सामने आने पर एटीएस और पुलिस ने इस घरों में भी तलाशी ली. यहां से कुछ दस्तावेज व कुछ लोगों के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं.