ISIS आतंकी के घर मिला आतंक का गोदाम, गांव को सील करके ATS ने ली तलाशी

दिल्ली में दबोचे गए ISIS के आतंकवादी अबू यूसुफ के घर से बहुत  बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है जिसकी मदद से बहुत भयानक और भीषण धमाका किया जा सकता था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 23, 2020, 03:06 PM IST
    • ISIS आतंकी के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक
    • गांव को सील करके ली तलाशी
    • आईएसआईएस का एक झंडा, 30 से ज्यादा बॉल बियरिंग बरामद
ISIS आतंकी के घर मिला आतंक का गोदाम, गांव को सील करके ATS ने ली तलाशी

लखनऊ: शनिवार को दिल्ली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी थी जब उसने ISIS के आतंकवादी को धर दबोचा था. इस आतंकवादी के मंसूबे बहुत खतरनाक थे. इसके जेहादी आका भारत में राम मंदिर और CAA के विरोध में भयानक बम धमाके करवाने की साजिश रच रहे थे. दिल्ली पुलिस के बाद अब पूरे प्रकरण की जांच ATS कर रही है और उसने कई खुलासे किए हैं.

ISIS आतंकी के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक

दिल्ली के धौलकुआं में युसूफ की गिरफ्तारी के बाद ही कई राज खुलने लगे थे. इसी कड़ी में बलरामपुर के एक गांव का नाम सामने आया तो यूपी पुलिस और यहां की एटीएस भी अलर्ट हो गई. पहले वह युसूफ बताकर सबको गुमराह करता रहा था. बाद में पता चला कि उसका असली नाम मुस्तकीम है और बढ़या गांव में रहने वाले कफील खान का बेटा है.

 

गांव को सील करके हुई तलाशी

आपको बता दें कि गांव के लोग पुलिस को तलाशी करने में मदद नहीं कर रहे थे तो पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया. ISIS आतंकी अबू यूसुफ यानी मुस्तकीम के घर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी हुई है.

जानिए क्या हुआ बरामद

ISIS आतंकवादी के घर से पुलिस को अनेक ऐसी वस्तुएं बरामद हुई हैं जो ये साबित करती हैं कि देश के भीतर बैठकर मजहबी कट्टरपंथी जेहाद करने के लिए भारत के साथ कोई भी छल, कपट और विश्वासघात कर सकते हैं. ATS ने बताया है कि आतंकी के घर से लेदर बैल्ट, दो जैकेट, अलग-अलग पॉकेट वाली जैकेट में बम रखने की सुविधा थी, 9 किलो विस्फोटक बारूद, 3 सिलेंड्रिकल मेटल बॉक्स, टारगेट प्रेक्टिस के लिए वुडन कार्ड, आईएसआईएस का एक झंडा, 30 से ज्यादा बॉल बियरिंग बरामद हुए हैं. 

क्लिक करें- बिहार चुनाव: जेपी नड्डा ने राज्य कार्यसमिति के साथ की बैठक, पूरे NDA को बताया एकजुट

ATS ने बताया कि उसके हाथ कई संदिग्ध चीजें लगी हैं जिससे आतंकी खतरनाक इरादे उजागर हुए है. गांव में रहने वाले आतंकी का मुस्तकीम का गांव के कुछ घरों आना-जाना ज्यादा था. यह बात सामने आने पर एटीएस और पुलिस ने इस घरों में भी तलाशी ली. यहां से कुछ दस्तावेज व कुछ लोगों के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़