नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर की पुष्टि, रामलला के पक्ष में फैसला और भूमि पूजन होना, यह सभी कुछ एक खास वर्ग है जिसे बरर्दाश्त नहीं हो रहा है. ऐसे लोग बार-बार तमाम कोशिशों के जरिए सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऊल-जलूल सामग्रियां पोस्ट कर रहे हैं.
A woman, Sana, has been booked and arrested for allegedly posting derogatory remarks on a particular religion on social media in Khuldabad area of Prayagraj: Police
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2020
इसी तरह की कोशिश करने वाली एक युवती को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती यू-ट्यूबर है और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती रही है.
ब्लैक डे 5 अगस्त नाम से है यूट्यूब चैनल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यू-ट्यूबर हीर खान उर्फ सना उर्फ परी खान को गिरफ्तार किया है. हीर खान पर आरोप था कि उसने माता सीता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके साथ ही वह 'ब्लैक डे 5 अगस्त' नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है.
सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें उसने मां सीता के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कही थीं.
"सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर थाना खुल्दाबाद में अभियोग पंजीकृत करके वीडियो को पोस्ट करने वाली अभियुक्ता सना उर्फ हीर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किये जाने के संबंध में SSP प्रयागराज की वीडियो बाइट ।" pic.twitter.com/KTdLwaXc8A
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) August 25, 2020
केस दर्ज होने के बाद से फरार थी हीर खान
केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी लेकिन प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. हीर खान के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस ने हीर खान के खिलाफ इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 153-A, 505 और इन्फॉर्मेशन टेक्लनॉलजी ऐक्ट के सेक्शन 66 के तहत केस दर्ज किया है.
"सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर थाना खुल्दाबाद में अभियोग पंजीकृत करके वीडियो को पोस्ट करने वाली अभियुक्ता सना उर्फ हीर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।"@Uppolice @dgpup @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/jmdDH4XtZH
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) August 25, 2020
उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज के एसएसपी ने इस तरह के सभी अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने या धार्मिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
ISIS आतंकी के घर मिला आतंक का गोदाम, गांव को सील करके ATS ने ली तलाशी