माता सीता के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस गिरफ्त में हीर खान

पुलिस ने यू-ट्यूबर हीर खान उर्फ सना उर्फ परी खान को गिरफ्तार किया है. हीर खान पर आरोप था कि उसने माता सीता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके साथ ही वह 'ब्लैक डे 5 अगस्त' नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2020, 10:56 PM IST
    • केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी लेकिन प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया
    • हीर खान के खिलाफ सेक्शन 153-A, 505 और आईटी ऐक्ट के सेक्शन 66 के तहत केस दर्ज किया है
माता सीता के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस गिरफ्त में हीर खान

नई दिल्लीः अयोध्या में राम मंदिर की पुष्टि, रामलला के पक्ष में फैसला और भूमि पूजन होना, यह सभी कुछ एक खास वर्ग है जिसे बरर्दाश्त नहीं हो रहा है. ऐसे लोग बार-बार तमाम कोशिशों के जरिए सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऊल-जलूल सामग्रियां पोस्ट कर रहे हैं.

इसी तरह की कोशिश करने वाली एक युवती को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती यू-ट्यूबर है और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती रही है. 

ब्लैक डे 5 अगस्त नाम से है यूट्यूब चैनल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यू-ट्यूबर हीर खान उर्फ सना उर्फ परी खान को गिरफ्तार किया है. हीर खान पर आरोप था कि उसने माता सीता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके साथ ही वह 'ब्लैक डे 5 अगस्त' नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है.

सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें उसने मां सीता के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कही थीं. 

केस दर्ज होने के बाद से फरार थी हीर खान
केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी लेकिन प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया. हीर खान के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस ने हीर खान के खिलाफ इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 153-A, 505 और इन्फॉर्मेशन टेक्लनॉलजी ऐक्ट के सेक्शन 66 के तहत केस दर्ज किया है. 

उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज के एसएसपी ने इस तरह के सभी अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने या धार्मिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

ISIS आतंकी के घर मिला आतंक का गोदाम, गांव को सील करके ATS ने ली तलाशी

 

ट्रेंडिंग न्यूज़