पटना. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होना है. गठबंधन की सभी पार्टियों के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है. राज्य की सियासत में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का काफी महत्व रहा है. इस बार राजनीतिक दलों और नेताओं ने दही चूड़ा भोज का आयोजन कर मिठास घोलने की कोशिश की. हालांकि इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर मिठास घुली नजर नहीं आ रही है.
आरजेडी नेता बोले- लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री
दरअसल मकर संक्रांति के दिन आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव द्वारा चूड़ा दही का भोज हुआ. इसमें सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू नेता ललन सिंह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए. बाद में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन उनके बयान के बाद आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. वीरेंद्र ने यहां तक कह दिया कि सीट बंटवारा हो चुका है.
विजय चौधरी ने कहा-फाइनल नहीं हुआ सीट बंटवारा
दूसरी तरफ जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि अब तक सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है. चौधरी ने नीतीश के नेतृत्व क्षमता की भी खूब तारीफ की. बयानों से साफ है कि अभी सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में जमी बर्फ पिघली नहीं है और दही चूड़ा भोज के बावजूद मिठास नहीं घुली है.
जेडीयू नेता का बयान
बता दें कि हाल ही में जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा था कि बिहार में बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में जेडीयू और आरजेडी हैं. कांग्रेस को उन राज्यों में ज्यादा सीटों की डिमांड करनी चाहिए जहां पर वो ताकतवर है. उन राज्यों में ज्यादा सीटें मांगना व्यवहारिक नहीं है जहां पर कांग्रेस शक्तिशाली स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: बढ़ सकती है PM किसान योजना की राशि, बजट में ऐलान संभव!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.