कन्हैया कुमार ने पत्नी अमृता पर की टिप्पणी तो भड़क उठे देवेंद्र फडणवीस, कहा- लड़ना है तो...

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनकी पत्नी के बारे में मीम्स बनाते हैं और अनुचित टिप्पणियां लिखते हैं, उन्हें अपने कृत्यों पर शर्म आनी चाहिए.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 15, 2024, 02:58 PM IST
  • कन्हैया कुमार का पूरा बयान क्या था?
  • कौन हैं अमृता फडणवीस?
कन्हैया कुमार ने पत्नी अमृता पर की टिप्पणी तो भड़क उठे देवेंद्र फडणवीस, कहा- लड़ना है तो...

Devendra Fadnavis on Kanhaiya Kumar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी पत्नी के खिलाफ कांग्रेस की 'ट्रोल सेना' के आरोप ऐसे हैं कि कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्मिंदा महसूस करेगा. फडणवीस ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'मैंने अपनी पत्नी से यह भी कहा कि हम राजनीति में हैं और धैर्य एक गुण है. हमें शांत रहना चाहिए. झूठ लंबे समय तक नहीं टिकता. सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता.'

फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनकी पत्नी के बारे में मीम बनाते हैं और अनुचित टिप्पणियां लिखते हैं उन्हें अपने कृत्य पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार का व्यवहार इन्होंने किया है. जिस प्रकार से मेरी पत्नी के मीम्स बनाना, उनके बारे में गंदी गंदी बातें लिखना. ये सारी चीजें. शरम आनी चाहिए. चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. अरे, लड़ना है तो सामने से लड़ो.'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने और उनकी पत्नी ने बहुत कुछ सहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल उनके खिलाफ कुछ भी गलत नहीं ढूंढ पाए. उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे बालों से लेकर नाखूनों तक, उन्होंने सब कुछ जांचा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. और जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए.'

उनकी प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती हैं.'

कन्हैया कुमार का पूरा बयान
गुरुवार को नागपुर साउथ वेस्ट में एक रैली के दौरान फडणवीस पर निजी कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'अगर यह धर्म युद्ध है तो जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे पूछिए. क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे? यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती है?'

कौन हैं अमृता?
कन्हैया कुमार ने सीधे तौर पर नाम लिए बिना भाजपा के दिग्गज नेता की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा था. बता दें कि अमृता फडणवीस एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका और बैंकर हैं और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनको सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसरों के साथ डांस करते व रील बनाते देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- अमृता फडणवीस की महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री! कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम की पत्नी के बारे में क्या कहा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़