Uttarakhand Election: बीजेपी ने 59 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Uttarakhand Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जानिए किसको कहां से टिकट मिला.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 20, 2022, 02:37 PM IST
  • खटीमा से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी
  • सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से लड़ेंगे
Uttarakhand Election: बीजेपी ने 59 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्लीः Uttarakhand Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. बीजेपी दफ्तर से उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया. 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया.

खटीमा से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी
इस दौरान बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी मौजूद थे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे. पुरोला से दुर्गेश लाल, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग से विनोद कंडारी को टिकट दिया गया है.

सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से लड़ेंगे
मंत्री सुबोध उनियाल को नरेंद्र नगर से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रताप नगर से विजय सिंह चौहान उर्फ गुड्डू भैय्या, धनौल्टी से प्रीतम सिंह पवार, चकराता से रामशरण नौटियाल, विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर, धर्मपुर से विनोद चमोली, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड से पूर्व मंत्री खजान दास प्रत्याशी होंगे.

देहरादून कैंट से सवित कपूर, मसूरी से मंत्री और पूर्व सैनिक गणेश जोशी, ऋषिकेश से मौजूदा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. कपकोट से शेर सिंह गड़िया को टिकट मिला है.

चौहान, भगवान पुर से मास्टर सत्यपाल, रुड़की से प्रदीप बत्रा, खानपुर से कुंवर रानी देवयानी, मंगलोर से दिनेश पंवार, लक्सर से संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण से मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, यमकेश्वर रेणु बिष्ट, पौड़ी से राजकुमार, श्रीनगर से मंत्री धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल से मंत्री सतपाल महाराज चुनाव लड़ेंगे.

लैंसडाउन से दिलीप रावत लड़ेंगे चुनाव
लैंसडाउन से दिलीप रावत, धारचूला से धन सिंह धामी, डीडीहाट से मंत्री बिशन चुफाल, पिथौरागढ़ से चंद्रा पंत, गंगोलीहाट से फकीर राम टम्टा, बागेश्वर से चंद्र राम दास, द्वाराहाट से अनिल शाही, सल्ट से महेश जीना, सोमेश्वर से मंत्री रेखा आर्य, अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा, लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी और भीमताल से राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया गया है. 

नैनीताल से सरिता आर्य को मिला टिकट
नैनीताल से सरिता आर्य, कालाढूंगी से मंत्री बंशीधर भगत, रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट, जसपुर से शैलेंद्र मोहन, काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा, भोजपुर से राजेश कुमार, गदरपुर से मंत्री अरविंद पांडेय, सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़िएः UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चन्द्रशेखर आजाद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़