Lok Sabha Election: पिछले चुनाव में इन 10 सीटों पर रहा था सबसे कम मार्जिन, बाल-बाल बची थी BJP

Lok Sabha Chunav 2024: बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने करीब 10 सीटों पर 10 हजार से कम वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने इन पर विशेष फोकस किया है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Apr 10, 2024, 11:28 AM IST
  • मछलीशहर 181 वोटों से जीती थी BJP
  • खूंटी सीट पर भी कम रहा था मार्जिन
Lok Sabha Election: पिछले चुनाव में इन 10 सीटों पर रहा था सबसे कम मार्जिन, बाल-बाल बची थी BJP

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने 370 का टारगेट रखा है. जबकि NDA के के लिए कुल 400 सीटों का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा ने इसे पाने के लिए दिन रात एक कर दिया है. लेकिन देश की कुछ ऐसी लोकसभा सीटें भी हैं, जहां पर BJP चिंतित है. पार्टी को डर है कि कहीं ये सीटें हाथ से न निकल जाएं. 

सबसे कम मार्जिन से जीतीं ये 10 सीटें
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 10 सीटें ऐसी जीतीं थीं, जिन पर जीत का मार्जिन 10 हजार से भी कम था. इस बार भाजपा ने इन सीटों पर फोकस बढ़ा दिया है. 

लोकसभा सीट जीत का मार्जिन
मछलीशहर 181
खूंटी 1445
चामराजनगर 1817
बर्धमान-दुर्गापुर 2439
मेरठ 4729
मुजफ्फनगर 6526
कांकेर 6914
रोहतक 7503
संभलपुर 9612
दमन और दीव 9942

40 सीटों पर 50 हजार से कम रहा मार्जिन
बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं. लेकिन इनमें से करीब 40 सीटें ऐसी हैं, जहां जीत का मार्जिन केवल 50 हजार वोटों तक का ही रहा है. जबकि 77 सीटें ऐसी हैं, जहां पर एक लाख से कम वोटों से भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 

भाजपा ने लगाया ये उपाय
भाजपा ने इन सीटों पर कड़ी टक्कर देने के लिए छोटे दलों से गठबंधन किया है. जैसे- मुजफ्फरनगर सीट पर RLD का प्रभाव है, भाजपा ने इस बार इनसे गठबंधन कर लिया है. भाजपा चाहती है कि इस बार इन सीटों पर प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर हो. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं Ravindra Singh Bhati, जिन्हें हराने के लिए PM, CM और केंद्रीय मंत्रियों ने लगा रखा जोर!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़