Budhni vidhan sabha chunav 2023: बुधनी निर्वाचन क्षेत्र को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ माना जाता है और यह रहेगा भी, क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर यहां से जीत हासिल की है. वे लगातार यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. यह बुधनी से चौहान की पांचवीं जीत होगी, जो 2006 से इस सीट पर काबिज हैं. बुधनी निर्वाचन क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य के सीहोर जिले में आता है. शुरुआती नतीजों से ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट पर कांग्रेस नेता विक्रम मस्तल शर्मा से आगे चल रहे थे.
शिवराज सिंह चौहान को 1.64 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और वह करीब 1.04 लाख वोटों के अंतर से आगे रहे. 1,04,974 वोटों का अंतर न केवल सीएम के लिए सबसे अधिक है, बल्कि मौजूदा चुनाव में राज्य की सभी विधानसभाओं में सबसे अधिक है.
2018 के चुनावों में, उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. बुधनी क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 68 हजार 435 हैं. इनमें 1 लाख 39 हजार 332 पुरुष, 1 लाख 29 हजार 96 महिलाएं और 7 अन्य लोग शामिल हैं.
अब तक का सबसे ज्यादा जीत का अंतर
2006 के उपचुनाव में, चौहान ने 36,500 से अधिक वोटों से सीटें जीतीं. 2008 में उनकी जीत का अंतर बढ़कर 41,525 वोटों तक पहुंच गया. 2013 में, उन्होंने 84,805 वोटों के अपने सबसे बड़े अंतर से सीट जीती. पिछले चुनाव में चौहान ने बुधनी से 58,999 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Dimani vidhan sabha chunav 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे हुए, रवींद्र सिंह 'तोमर' दे रहे टक्कर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.