पटना: बिहार में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की खूब रैलियां हो रही हैं और उनमें भारी भीड़ भी देखी जा रही है. बिहार में NDA के ज्यादातर प्रत्याशियों की मांग है कि योगी आदित्यनाथ उनके क्षेत्र में भी जनसभा करें. CM योगी की जनसभाओं में और उनके भाषण में राष्ट्रवाद और अखंड सनातन संस्कृति की झलक साफ देखी जा रही है जिसका असर ये है कि उनकी जनसभा में जमकर जय श्री राम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं.
सिवान में शहाबुद्दीन पर गरजे सीएम योगी
सीवान की दरौंदा की जनसभा में योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जाति-क्षेत्र-भाषा और मजहब से ऊपर उठकर सबका विकास किया. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में हम शहाबुद्दीन जैसे माफियाओं पर बुल्डोजर चलवाते हैं और बिहार में राजद के नेता और पूर्ववर्ती सरकारें इन गुंडों को संरक्षण देती हैं.
क्लिक करें- मुंगेर गोलीकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हटाये गए DM और SP
योगी ने आरोप लगाया कि मोदी से पहले कांग्रेस आरजेडी और कम्युनिस्ट पार्टियां कहती थीं कि इस देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का पहला हक है और अब पीएम मोदी ने उसे बदला. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब भारत में नक्सलवाद के खात्मे की बारी है.
तीन तलाक और राम मंदिर को बनाया मुद्दा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं इस पर जनता ने 2019 में मुहर लगाई. जब मोदी जी फिर पीएम बने तो उनका पहला कदम था कि तीन तलाक की कुप्रथा को सदैव के लिए समाप्त करना. ये नारी गरिमा के खिलाफ था.
उन्होंने कहा कि 1952 से 2019 तक कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था कर दी थी कि जम्मू-कश्मीर में बाहर का व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता था. अब बिहार का नौजवान आवास बनाना चाहें तो आप जाइए भारत के नागरिक के रूप में मकान बनवा सकते हैं. तीसरा कदम में मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. बीजेपी का नारा था एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं चलेगा. हमने ये वादा पूरा कर दिया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234