नई दिल्लीः Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 36 सीटें जीतती दिख रही है जबकि बीजेपी 49 सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं चुनाव में जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रही कांग्रेस पिछड़ गई है. वहीं अब कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने चुनाव परिणाम पर पहली प्रतिक्रिया दी है.
कुमारी सैलजा ने उठाए गंभीर सवाल
कुमारी सैलजा ने कहा, 'नतीजे निराशाजनक हैं. सुबह तक हमें उम्मीद थी. हमारे सभी कार्यकर्ता निराश हैं. इन्होंने 10 साल तक सहा है. इन्होंने खून-पसीना बहाया है. आज अब ऐसा नतीजा आता है तो निराश होना स्वाभाविक है. लेकिन अब हमको इन सब बातों को देखते हुए नए सिरे से आगे सोचना होगा. क्योंकि अभी जो हमेशा की तरह चल रहा है, ऐसा तो नहीं चलेगा.'
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, "The results are disappointing. Until morning, we were hopeful. All our workers are upset, they have worked for the last 10 years for the Congress party and when such a result comes, there is a huge disappointment.… pic.twitter.com/cSTlNonBi3
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कौन लोग जिम्मेदार थेः सैलजा
उन्होंने आगे कहा, 'कहां हमारी कमियां रही हैं, क्या कमियां रही हैं, इसके बारे में देखना होगा. कौन जिम्मेदार रहे, पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया. तालमेल नहीं रखा गया, कौन लोग जिम्मेदार थे सबको साथ लेकर चलने के, पार्टी को एकजुट दिखाने के और संतुलन बनाने के, ये भी बातें हैं. राज्य में क्या मैसेज गया है, किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए हैं. जो राहुल जी ने एक माहौल बनाया, उसे खत्म कर दिया. इसके लिए क्या कारण हुए.'
बता दें कि हरियाणा चुनाव के दौरान कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच कथित रूप से खटास होने की चर्चा थी. वहीं कुमारी सैलजा खुद चुनाव लड़ना चाह रही थीं लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया गया.
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार
बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. 8 अक्तूबर यानी आज मतगणना हुई. राज्य में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है और अब अगले 5 साल सूबे में बीजेपी सरकार चलेगी. हरियाणा में यह पहली बार है कि किसी पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार बन रही है.
यह भी पढ़िएः Bahadurgarh Election Result 2024: कौन हैं राजेश जून जिन्होंने बीजेपी-कांग्रेस के छुड़ा दिए छक्के?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.