5 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, जानें विजन डॉक्यूमेंट में क्या हो सकते हैं वादे?

केसी वेणुगोपाल ने बताया- देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट यानी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2024, 09:37 PM IST
  • कांग्रेस नेता ने दी है जानकारी.
  • 5 तारीख को जारी होगा घोषणापत्र.
5 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, जानें विजन डॉक्यूमेंट में क्या हो सकते हैं वादे?

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी आगामी 5 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है. इस संबंध में जानकारी कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है. उन्होंने बताया है कि घोषणापत्र को लेकर देशभर के लोगों से सलाह भी ली गई है. वेणुगोपाल ने X अकाउंट पर लिखा है-देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट यानी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. इसके बाद 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो मेगा रैलियां आयोजित की जाएगी.

चुनावी रैलियों के बारे में दी जानकारी
केसी वेणुगोपाल ने बताया है-जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रैलियों को संबोधित करते हुए घोषणा पत्र जारी करेंगे. राहुल गांधी हैदराबाद में भी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.  हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याणोन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के घूरने से ही जब Ranbir Kapoor के निकल आए थे आंसू, पापा के सामने थर-थर कांपते थे एक्टर 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़