नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल एक राज्य तेलंगाना में जीत हासिल हुई है. लेकिन इसके बावजूद पार्टी ऊर्जा से भरी हुई है और साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग चुकी है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है तथा आगे लड़ाई जारी रखेगी. छह दिसंबर की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक अनौपचारिक है तथा आगे औपचारिक बैठक भी होगी.
क्या बोले जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा-तेलंगाना की जीत के बावजूद चुनाव नतीजे निराशाजनक हैं, लेकिन हम निराश नही हैं. नतीजों का विश्लेषण हो रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर बोले रमेश
वहीं शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर रमेश ने कहा है- पार्टी सत्र में तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए विधेयकों, निर्वाचन आयुक्त विधेयक तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के कदम का विरोध करेगी. इस सत्र में देश की आर्थिक स्थिति तथा सीमा पर हालात पर चर्चा होनी चाहिए.
जयराम रमेश ने -सरकार जो विधेयक ला रही है, जिन मुद्दों पर हम चर्चा चाहते हैं, उस बारे में बैठक में बातचीत की गई है. हम विधेयक पर चर्चा में भाग लेंगे. अपना विरोध और आपत्तियां खुलकर व्यक्त करेंगे. हम कुछ विधेयकों के खिलाफ हैं. इनमें तीन आपराधिक कानूनों पर लाए गए विधेयकों के खिलाफ हैं क्योंकि ये बहुत खतरनाक विधेयक हैं. निर्वाचन आयुक्त विधेयक का हम विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 7 बार जीत चुके राठौड़, फिर क्यों हारे चुनाव; क्या हराने में है इस बड़े नेता का हाथ?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.