Bihar Election Results: 10 नवंबर को होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और अब सभी को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है. 10 नवम्बर को चुनाव परिणामों के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और किसी भी आशंका से निपटने के लिए CRPF की मदद ली जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2020, 05:04 PM IST
  • स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी हैं-CEO
  • बिहार सैन्य पुलिस बल को मध्य पंक्ति की सुरक्षा
  • सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग शुरू
Bihar Election Results: 10 नवंबर को होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पटना: बिहार में राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला 10 नवम्बर को होगा. नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी से लेकर तेजस्वी यादव और लालू यादव तक सभी की भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. मतों की गिनती को लेकर सभी सेंटर सीसीटीवी से लैश रहेंगे.

स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी हैं-CEO

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तीन घेरे में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीएएफपी की कुल 19 कंपनी काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैँ. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के भीतरी हिस्से में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है ताकि कोई भी गैर कानूनी गतिविधि पर काबू पाया जा सके.

बिहार सैन्य पुलिस बल को मध्य पंक्ति की सुरक्षा

आपको बता दें कि जिला सशस्त्र पुलिस बाहरी लेयर में तैनात है. 414 हॉल में मतों की गिनती की जाएगी. 38 जिलों के कुल 55 मतदान केंद्र और 414 हॉल बनाये गए हैं जिनमे मतगणना होगी. गौरतलब है कि बिहार के चार जिलों-पूर्वी चंपारण, गया, सीवान और बेगूसराय में सबसे अधिक तीन-तीन मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

क्लिक करें-  क्या इस्लामिक कट्टरता को छोड़ने जा रहा है UAE? खारिज किये कई कट्टर इस्लामी कानून

राजधानी पटना के एएन कॉलेज में बना है काउंटिंग सेंटर

उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में 30 काउंटिंग हॉल तैयार किए गए हैं. पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सहरसा,दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर,बांका,नालन्दा और नालन्दा में 2-2 काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं. 

सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग शुरू

आपको बता दें कि सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. 8 बजकर 30 मिनट से EVM की गिनती शुरू होगी. बिहार में कई बार वोटिंग के दिन उम्मीदवारों में हिंसा हो जाती थी इसलिए चुनाव आयोग को अतिरिक्त पुलिस बल और सतर्कता बरतनी पड़ती है.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़