क्या इस्लामिक कट्टरता को छोड़ने जा रहा है UAE? खारिज किये कई कट्टर इस्लामी कानून

फ्रांस में हुई घटना के बाद से पूरी दुनिया में इस बात पर विमर्श शुरू हुआ है कि ज्यादातर देशों में धर्म के मामले में सिर्फ एक ही धर्म के साथ तनाव के मामले क्यों सामने आते हैं. कट्टरपंथी इस्लामिक मानसिकता के खिलाफ दुनिया को मंथन करने की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2020, 02:56 PM IST
  • संयुक्त अरब अमीरात ने कई इस्लामिक कानूनों में किया बदलाव
  • कई तालिबानी कानून किये गए निरस्त
  • देश की वैश्विक छवि में बदलाव करने की कोशिश
क्या इस्लामिक कट्टरता को छोड़ने जा रहा है UAE? खारिज किये कई कट्टर इस्लामी कानून

नई दिल्ली: फ्रांस में एक अध्यापक की गला काटकर केवल इसलिये हत्या कर दी गयी क्योंकि उसने एक विवादित कार्टून छात्र को दिखा दिया था. इस्लामिक देशों ने फ्रांस के खिलाफ हिंसक, उग्र और जहरीली बयानबाजी शुरू कर दी थी. यहां तक कि कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकियों ने फ्रांस में एक हमले को भी अंजाम दिया था जिसमे तीन लोगों की जान गई थी.

संयुक्त अरब अमीरात ने कई इस्लामिक कानूनों में किया बदलाव

आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने देश के इस्लामिक पर्सनल कानूनों (Islamic personal laws) में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है, जिसमें अविवाहित जोड़ों को साथ रहने की इजाजत होगी. इन कानूनों में संशोधन करने से लोगो में ये चर्चाएं तेज हो गयी हैं कि क्या संयुक्त अरब अमीरात इस्लामिक कट्टरपंथी मानसिकता का त्याग करना चाहता है और क्या 21सदी की दुनिया में आधुनिकता को अपनाना चाहता है. अगर ये बात सच है तो उसका स्वागत होना चाहिए.

क्लिक करें- ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल पर NCB का शिकंजा, घर पर हुई छापेमारी

कई तालिबानी कानून किये गए निरस्त

उल्लेखनीय है कि UAE सरकार ने कई उग्र और अमानवीय तालिबानी कानूनों को निरस्त कर दिया है. नए कानूनों के अनुसार शराब को लेकर प्रतिबंधों में ढिलाई दी गई है और ऑनर किलिंग को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही बिना शादी किये भी लड़के और लड़कियां एक साथ विवाहितों की तरह रह सकते हैं.

क्लिक करें- काशी को PM Modi ने दिया 700 करोड़ का दीवाली गिफ्ट, कही ये बड़ी बातें

देश की वैश्विक छवि में बदलाव करने की कोशिश

उल्लेखनीय है कि यूएई ने मुस्लिम पर्सनल कानूनों में इस बदलाव से व्यक्तिगत स्वतंत्रता का दायरा बढ़ा दिया है. यूएई ने पर्यटकों, विदेशी कारोबारियों और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए पश्चिमी संस्कृति को जगह दी है. यह नए यूएई की दिशा में बढ़ाया गया कदम है. सुधारों का उद्देश्य देश की आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ावा देना है और दुनिया को यह संदेश देना है कि वैश्विक परिदृश्य में शामिल होने के लिए यूएई अपनी सोच बदल रहा है.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़