LIVE Exit Poll UP Election: महा एग्जिट पोल में बजा BJP का डंका, यूपी में दोबारा बन रही सरकार
LIVE Exit Poll Result UP Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है. यूपी के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है, अब सभी पार्टियों और नेताओं की किस्मत EVM में कैद होने के बाद हर कोई जानना चाहेगा कि अब किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हम आपको सबसे पहले और सबसे सटीक अनुमान के साथ एग्जिट पोल से रूबरू करवा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa), मणिपुर (Manipur), पंजाब (Punjab) चुनाव के एग्जिट पोल देखिए..
- देश का सबसे बड़ा महाएग्जिट पोल
- 10 मार्च से पहले किसकी मनेगी होली?
7 March, 2022
-
21:23 PM
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब के सियासी दंगल की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार बन रहे हैं. AAP यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं सिद्धू और चन्नी की अंदरूनी खींचतान में उलझी कांग्रेस को नतीजों में नुकसान उठाना पड़ सकता है. जबकि अकाली गठबंधन और बीजेपी-कैप्टन की जुगलबंदी भी खास कमाल करता नजर नहीं आ रहा.
महा एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 52-61 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 29-38 सीटें मिल सकती हैं. अकाली गठबंधन 18 से 25 सीटों के आसपास सिमट सकता है. जबकि बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर के गठजोड़ को महज 3 से 7 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है.
-
21:22 PM
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 32 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. देवभूमि में बीएसपी और अन्य दल जिन्हें 5 सीट तक मिलने का अनुमान है. वे सरकार बनाने में किंग मेकर हो सकते हैं.
-
21:21 PM
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. महा एग्जिट पोल में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की बात करते हैं. बीजेपी गठबंधन को 268 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन 120 सीट जीत सकता है. बीएसपी को महज 8 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूपी में कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमट सकती है.
-
21:13 PM
ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में BJP की वापसी होने वाली है. DesignBoxed के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत मिल गया है. आंकड़े नीचे देखें..
BJP को 403 में 223-248 सीट
SP को 403 में 138-157 सीट
BSP को 403 में 5-11 सीट
कांग्रेस को 403 में 4-9 सीट
-
21:11 PM
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से अन्य के खाते में 1 से 3 सीट आने का अनुमान है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:11 PM
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से कांग्रेस को 1 से 2 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:10 PM
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से BSP को 1 से 3 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:10 PM
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से SP+ के खाते में 22 से 26 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:09 PM
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से BJP+ को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:09 PM
सातवें चरण में 9 ज़िलों की 54 सीटों पर आज वोटिंग हुई. ये सभी सीटें पूर्वांचल से आती हैं. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में BJP और सपा के बीच जबरदस्त फाइट देखी जा रही है.
-
21:07 PM
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से अन्य का खाता नहीं खुल रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:06 PM
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से कांग्रेस को भी 1-3 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:06 PM
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से BSP को 1 से 3 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:06 PM
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से SP+ के खाते में 19-22 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:05 PM
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से BJP+ को 30-34 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:04 PM
उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले गए थे. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में भी BJP को जबरदस्त बढ़त मिल रही है.
-
21:03 PM
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से अन्य के खाते में भी 1 से 3 सीट आने का अनुमान है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:02 PM
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से कांग्रेस को 1 से 3 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:02 PM
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से BSP का खाता नहीं खुलता दिख रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:02 PM
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से SP+ के खाते में 18-20 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:02 PM
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से BJP+ को 36-40 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
21:01 PM
यूपी के पांचवें दौर के चुनाव में 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इनमें अवध क्षेत्र की 59 सीटें और बुंदेलखंड की 2 सीट थीं. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में BJP का दम दिख रहा है.
-
20:59 PM
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:59 PM
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:58 PM
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से BSP को 1-2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:58 PM
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से SP+ के खाते में 14-16 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:58 PM
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से BJP+ को 41-45 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:57 PM
यूपी में चौथे दौर में 59 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई थी. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में भाजपा का दम देखा जा रहा है.
-
20:55 PM
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से अन्य का खाता नहीं खुलता दिख रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:55 PM
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से कांग्रेस को 1-2 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:55 PM
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से BSP को शून्य सीट मिल रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:54 PM
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से SP+ के खाते में 17-19 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:43 PM
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से BJP+ को 38-42 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:39 PM
यूपी के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले गए थे. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी?
-
20:35 PM
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में ज़ी हिन्दुस्तान के महाएग्जिट पोल के अनुसार 58 सीटों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं?
-
20:34 PM
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:33 PM
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से कांग्रेस को शून्य सीट मिल रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:33 PM
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से BSP को 1 से 2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:32 PM
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से SP+ के खाते में 29 से 33 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:32 PM
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से BJP+ को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:23 PM
यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए. इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 34 सीटें और रूहेलखंड इलाके की 21 सीटें थीं. दूसरे चरण में कौन कितना बलवान है?
-
20:22 PM
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:22 PM
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में BSP को 1-2 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:21 PM
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में SP+ को 19-21 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:18 PM
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में BJP+ को 34-38 सीट
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:05 PM
मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:05 PM
मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक NPP को 2-4 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:04 PM
मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक NPF को 3-5 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:03 PM
मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12-17 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)
-
20:03 PM
मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-38 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)