West Bengal Election Live: ममता बनर्जी ने सभी 291 TMC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने 291 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. खुद ममता दीदी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. वहीं बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने 60 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 5, 2021, 03:57 PM IST
  • बंगाल के ‘महारथियों’ की लिस्ट तैयार
  • लिस्ट आएगी तो ‘बगावत’ शुरू होगी?
West Bengal Election Live: ममता बनर्जी ने सभी 291 TMC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी
Live Blog

5 March, 2021

  • 15:56 PM

  • 15:55 PM

  • 15:54 PM

  • 15:52 PM

  • 15:50 PM

  • 15:48 PM

  • 15:48 PM

  • 15:47 PM

  • 15:42 PM

  • 15:44 PM

  • 15:43 PM

  • 15:42 PM

  • 15:37 PM

  • 14:36 PM

    ममता ने कहा कि इस बार के चुनाव बेहद अहम हैं. बंगाल को नंबर-1 बनाएंगे. हम बंगाल में विधान परिषद का गठन करेंगे. जिन्हें टिकट नहीं दे पाए उन्हें विधान परिषद भेजेंगे.

  • 14:33 PM

    कृष्णानगर उत्तर से कौशिकी मुखर्जी को टिकट दिया गया.

  • 14:32 PM

    ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाली Vs बाहरी का मुद्दा उठाया.

  • 14:32 PM

    दार्जिलिंग में 3 सीटें साथी पार्टी को दी गई.

  • 14:30 PM

    TMC ने 79 SC उम्मीदवारों और 17 ST कैंडिडेट्स को टिकट देकर मैदान में उतारा..

  • 14:29 PM

    27 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया.

  • 14:25 PM

    मनोज तिवारी को हावड़ा के शिबपुर से टिकट मिला.

  • 14:20 PM

    दमदम विधानसभा सीट से पूर्णिमा को टिकट मिला.

  • 14:20 PM

    वित्त मंत्री अमित मित्रा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.

  • 14:17 PM

    TMC ने कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से टिकट मिला और सायंतिका को बांकुरा से टिकट दिया.

  • 14:16 PM

    ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार TMC 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • 14:15 PM

    सोवनदेब चटर्जी को भवानीपुर से टिकट दिया गया.

  • 14:15 PM

    ममता बनर्जी ने बताया कि वो नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. वो भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी.

  • 14:14 PM

    ममता बनर्जी ने बताया कि 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

  • 14:13 PM

    TMC ने 50 महिलाओं को टिकट दिया है.

  • 14:12 PM

    ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिलाओं और दलित को टिकट दिया गया है.

  • 14:04 PM

    294 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. एक साथ सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है.

  • 14:05 PM

    TMC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई, सीएम ममता बनर्जी ने लिस्ट जारी की.

  • 14:02 PM

    ममता बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिस हॉल से उन्होंने 2016 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी, दीदी वहीं से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं.

  • 13:56 PM

    सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी 40 नए चेहरों को मौका दे सकती हैं. 100 महिलाओं को TMC उम्मीदवार बना सकती है. 80 वर्ष से अधिक के नेताओं को TMC टिकट नहीं देगी.

  • 13:56 PM

    बंगाल चुनाव के लिए TMC की लिस्ट थोड़ी देर में जारी हो सकती है. TMC में कई मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है.

  • 13:55 PM

    इस बार मां, माटी, मानुष की बात करने वाली दीदी की पार्टी 80 साल और उससे अधिक के नेताओं को टिकट नहीं देगी. पार्टी युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने के मूड में है.

  • 13:53 PM

    वहीं शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि नंदीग्राम से बीजेपी जीतेगी. पार्टी तय करेगी कौन लड़ेगा, लेकिन पार्टी जीतेगी.

  • 13:53 PM

    केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि 'फर्स्ट और सेकंड फेज में होने वाले चुनाव की लिस्ट पर चर्चा हुई है, दीदी नंदीग्राम से लड़ेंगी, लेकिन शुवेंदु अधिकारी का वो गढ़ है. वहीं से शुवेंदु अधिकारी ने भूमि आंदोलन की शुरुआत की थी. वो वहां से लड़ते है तो वो उन्हें 50  हजार से ज्यादा वोट से हराएंगे और भी उनकी जगह लड़ेगा तो उसे भी 50 हजार से जयदा वोट से जितने की जिम्मेदारी शुवेंदु अधिकारी ने ली है.'

  • 13:50 PM

    नंदीग्राम सीट को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद ने कहा कि सब एकजुट हो जाएं फिर भी नंदीग्राम सीट नहीं जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'दीदी का नारा है कि भतीजे का साथ-घुसपैठियों का विकास.. बंगाल की जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है. गुजरात मॉडल से बंगाल के लोग प्रभावित हैं और बीजेपी को सरकार में लाने की ठान चुकी है. बंटवारे की राजनीति में बीजेपी का विश्वास नहीं है.'

  • 13:48 PM

    ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार ममता के खिलाफ बीजेपी मजबूत कैंडिडेट उतारेगी. नंदीग्राम में ममता बनर्जी को शुवेंदु अधिकारी टक्कर देने के लिए मैदान में उतक सकते हैं. सूत्रों के अनुसार नंदीग्राम से शुवेंदु अधिकारी का नाम तकरीबन तय है.

  • 13:41 PM

    कयास लगाए जा रहे हैं आज शाम तक बीजेपी बंगाल के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

  • 13:40 PM

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेंगी. पार्टी 9 मार्च को अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर सकती है.

  • 13:37 PM

    तृणमूल कांग्रेस भी आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. सूत्रों के मुताबिक TMC इस बार करीब 40% टिकट महिलाओं को दिया जाएगा. TMC की लिस्ट में यूथ-स्टूडेंट विंग और नौजवानों की संख्या ज्यादा होगी.

  • 13:35 PM

    बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव समिति की बैठक कर रही हैं. ये बैठे मुख्यमंत्री के कालीघाट आवास पर हो रही है, बैठक 2 बजे तक चलने की संभावना है.

  • 13:34 PM

    बीजेपी ने लगाई नाम पर मुहर!

    सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए. बंगाल चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गई है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में नाम तय किया गया है. दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली थी. प्रधानमंत्री मोदी समेत के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

  • 13:34 PM

    बंगाल चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज कभी भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 60 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है, सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़