Bihar Election: PM मोदी की पहली रैली, सासाराम में विपक्ष पर जमकर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के रण में आज से उतर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को बिहार के सासाराम में पहले जनसभा को संबोधित किया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2020, 11:37 AM IST
    • पीएम ने भोजपुरी में शुरू किया संबोधन, पासवान को दी सबसे पहले श्रद्धांजलि
    • RJD पर बरसे पीएम मोदी
    • बढ़ते बिहार को लालच की नजरों से देख रहे विपक्षी- पीएम मोदी
    • गलवान घाटी के रणबांकुरों को किया याद
Bihar Election: PM मोदी की पहली रैली, सासाराम में विपक्ष पर जमकर बरसे

सासाराम: बिहार के चुनावी रण में आज पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पहली जनसभा सासाराम में हुई. मंच पर नीतीश कुमार के अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. रैली से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विटर के माध्यम पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया. इसके साथ ही चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा.

पीएम ने भोजपुरी में शुरू किया संबोधन, पासवान को दी सबसे पहले श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया. पीएम ने सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी.

RJD पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि NDA सरकार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. कोरोना काल में अगर बिहार में तेजी से काम ना हुआ होता तो काफी लोगों की जान चली जाती. अमीर से अमीर देश इससे नहीं बच पाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोग कभी कन्फ्यूज़ नहीं होते हैं, फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लग जाते हैं और अचानक नई शक्ति को बढ़ाते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता. बिहार का मतदाता भ्रम फैलाने वालों को खुद ही नाकाम कर रहा है.

बढ़ते बिहार को लालच की नजरों से देख रहे विपक्षी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सासाराम रैली में राजद और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने को उन्हें आसपास भी नहीं भटकने देंगे. ये लोग लगातार आगे बढ़ रहे बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं.

गलवान घाटी के रणबांकुरों को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हो गए, लेकिन भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया. ऐसा ही पुलवामा के हमले में हुआ था. बिहार हर मुश्किल के समय देश को सम्बल प्रदान करता है.

क्लिक करें- थाईलैंड में 7 दिन की 'मिमिक्री इमरजेंसी'

पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है. पहले बिहार में सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना. आज बिजली है, रोशनी है और ऐसा माहौल है जिसमें बिहार का नागरिक आराम से रह सकता है. पहले यहां बिहार में सरकार चलाने वालों के सामने हत्या, डकैती होती थी.  

पीएम मोदी के काम की नीतीश ने की जमकर तारीफ

सासाराम रैली में सबसे पहले नीतीश कुमार ने संबोधन दिया. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, बिहार में केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया. केंद्र के सहयोग से दूसरे राज्य में फंसे लोगों को बिहार वापस लाया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से राशन, सिलेंडर, शौचालय की सुविधाओं को दिया गया.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़