West Bengal Election: पीएम मोदी ने की वर्चुअल रैली, 'घुसपैठ हिंसा और आतंकवाद मुक्त बंगाल बनाएगी BJP'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली में कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद घुसपैठ, तस्करी और हिंसा पर रोक लगेगी और बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2021, 06:38 PM IST
  • घुसपैठ और हिंसा मुक्त बंगाल बनाने का संकल्प
  • आज पीएम मोदी को करनी थीं 4 रैलियां
West Bengal Election: पीएम मोदी ने की वर्चुअल रैली, 'घुसपैठ हिंसा और आतंकवाद मुक्त बंगाल बनाएगी BJP'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अब केवल दो चरणों का मतदान बचा है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के चलते जनसभाओं में उमड़ने वाली भारी भीड़ पर रोक लगा दी है. हालांकि पीएम मोदी ने इससे पहले ही बंगाल की अपनी जनसभाओं को व्यस्तता के चलते स्थगित कर दिया था.

शुक्रवार को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बंगाल में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया.

घुसपैठ और हिंसा मुक्त बंगाल बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली में कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद घुसपैठ, तस्करी और हिंसा पर रोक लगेगी और बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने रैली रद्द किए जाने को लेकर दुख जताते हुए कहा कि मैं सुबह से ही कई मीटिंग में व्यस्त था. कोरोना की वजह से मैं आपतक सीधे नहीं पहुंच सका, इसका मुझे दुख है. यहां पर काफी कम लोग हैं.

सभी को मास्क और सैनिटाइजर पाउच दिया गया है. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है.  उन्होंने कहा कि बंगाल की डबल इंजन की सरकार सोनार बांग्ला का सपना साकार करेगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना महासंकट के बीच रेलवे ने लखनऊ भेजी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

आज पीएम मोदी को करनी थीं 4 रैलियां

पीएम मोदी आज बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे. मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं. बंगाल बीजेपी ने इन जनसभाओं के लिए कई दिन से मेहनत की थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते पीएम मोदी को अपनी रैलियां निरस्त करनी पड़ीं.

पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता की तो पहचान "सिटी ऑफ जॉय" के रूप में रही है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसको सिटी ऑफ फ्यूचर के रूप में विकसित किया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश भर में हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिए दो करोड़ से अधिक घर बनवाए गए हैं.

बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए घर निर्माण की गति को बहुत तेजी से बढ़ाया जाएगा. TMC सरकार ने बंगाल के गरीबों से पक्का मकान बनवाने का हक छीन लिया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़