दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार दिल्ली इतिहास रचने जा रही है. दिल्ली की जनता का रुख देखकर लग रहा है कि भाजपा 21 साल बाद दिल्ली की जनता की सेवा करने जा रही है. 8 फरवरी को वोट इस दशक में दिल्ली को नई उंचाइयों को ले जाने के लिये पड़ने जा रहा है.
हमारे लिये देश हित सर्वोपरि- मोदी
PM Narendra Modi: The vote of the people of Delhi had supported the change in the country, now the vote of the people of Delhi will also change and modernize our Delhi. It will make it safe, make the lives of the people living here easier. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/SShZgRYNiF
— ANI (@ANI) February 3, 2020
पीएम मोदी ने कड़कड़डूमा में रैली संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो भी वादे करती है वे सभी पूरे करती है. भाजपा ने वादा किया था कि अवैध कॉलोनियों को हम वैध करेंगे और हमने अपना वादा पूरा करके दिखा दिया. जो काम सालों से अटकाए गये भाजपा उन्हें पूरा कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आप ने अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हमेशा धोखा दिया लेकिन भाजपा ने उनके सपने को साकार कर दिया.
जहां झुग्गी वहां मकान- मोदी
Prime Minister Narendra Modi:The Delhi Govt is not letting Pradhan Mantri Awas Yojana be implemented here. Till this Govt is in power in Delhi they will continue to put obstacles in welfare work. They don't know anything except playing politics. pic.twitter.com/C669bDqTQ3
— ANI (@ANI) February 3, 2020
पीएम मोदी ने भाजपा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आज दिल्ली में गरीबों की जहां पर झुग्गी बनी है वहीं पर मकान भी हम बनवाएंगे. हमारी पीएम आवास योजना को दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लागू होने नहीं दिया गया. हमारा सपना था कि दिल्ली में हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गरीबों के हित में काम नहीं होने दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या गरीबों के हित में भी राजनीति होनी चाहिये. आप सरकार गरीबों की नहीं अपने राजनीतिक स्वार्थ की चिंत करती है.
हम 21 वीं सदी की दिल्ली बनाएंगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की आप सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को 21 वीं सदी वाली दिल्ली बनाने की जरूरत है. पिछले 20 सालों में दिल्ली का विकास नहीं हुआ और दिल्ली 20 साल पीछे चली गयी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच 'गोडसे' के सहारे AAP