Assembly Election 2022: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, पार्टियों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये ऐलान कर दिया है कि 5 राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे. 10 फरवरी से सात मार्च तक मतदान किया जाएगा, वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी सियासी पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2022, 07:39 PM IST
  • तारीखों का ऐलान, छिड़ गया घमासान
  • 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में क्या होगा?
Assembly Election 2022: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, पार्टियों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से सभी 5 राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. जगह-जगह राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर हटाए जा रहे हैं. इसी बीच सियासी पार्टी और नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो चुकी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कहा है कि 'भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है.'

सीएम योगी ने ये भी कहा है कि 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी.'

उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने दी ये प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि 'चुनाव आयोग ने आज पांचों राज्यों के चुनाव की तिथियां घोषित की हैं, हम इसका और दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं. जिस तरह कोरोना तेज़ी से फैल रहा है उसको देखते हुए वर्चुअल और छोटी संख्या में घर-घर जाकर संपर्क करना हम सबके लिए अच्छा है.'

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा है कि 'चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची पर सहमती बन गई है. हम देखेंगे कि अन्य राजनीतिक दल किस तरह से आ रहे हैं उस हिसाब से हम अपने शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे.'

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि 'चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए, हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.'

अखिलेश ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार

चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'ये तारीखें बदलाव की हैं. शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा. चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा. 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है.'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'आज पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति और उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं. इन चारों राज्यों में काम करने वाली सरकारें बनेंगी और धोखा देने वाली सरकारें हट जाएंगी.'

इसे भी पढ़ें- Election से जुड़ी सारी जानकारी: 10 मार्च को 5 राज्यों में होगी मतगणना, जानिए कब-कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच कुल सात चरणों में होंगे. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की.

इसे भी पढ़ें- Assembly Election 2022: राजनीतिक पार्टियों के रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा पर लगी रोक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़