नई दिल्ली: पंजाब के 22 जिलों की सभी 117 सीटों पर आज एकसाथ मतदान संपन्न हो गया. जहां एक ओर कांग्रेस को राज्य में अपनी साख बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं बीजेपी शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुकी है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के रूप में नए राजनीतिक पार्टनर के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
पंजाब में किसमें कितना है दम?
इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी भी नए सियासी समीकरण के बीच सत्ता तक पहुंचने की भरपूर कोशिश कर रही है. राज्य की 34 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.
Live Updates:
-पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ और मतदान का अंतिम आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था.
- पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए शाम 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है, दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं.
- मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे आप की सीएम उम्मीदवार भगवंत मान
- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मुक्तसर में वोट डाला.
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal along with Parkash Singh Badal and Harsimrat Kaur casts his vote at Muktsar in #PunjabElections2022 pic.twitter.com/bksQO4TVqw
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब में दोपहर 1 बजे तक कितनी फीसदी हुई वोटिंग?
- मोगा के जिला पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि 'सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया. अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
Sonu Sood was trying to enter a polling booth. During this, his car was confiscated and he was sent home. Action will be taken against him if he steps out of his house: Moga District PRO Pradbhdeep Singh
His sister Malvika Sood is contesting from Moga as a Congress candidate. pic.twitter.com/Ueeb7CNy8t
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि 'पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे. पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी.'
- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि बहुत अच्छे चुनाव चल रहे हैं. अकाली दल-BSP की बहुत अच्छी लहर है. हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा.
- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 'वो (नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है. कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है.'
वो(नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं। कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है। कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह #PunjabElections2022 pic.twitter.com/K2ou016X0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
- अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे शिअद नेता बिक्रम एस मजीठिया ने कहा कि 'जनता जीतेगी, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को नकार देगी. उद्योगों का विकास नहीं हुआ है और व्यापार, बेरोजगार और गरीब मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है.'
People will win, their issues will win & public will reject Sidhu's arrogance and hate politics. There has not been any development of industries and issues of business, unemployed & poor labours have not been addressed: SAD leader Bikram S Majithia, contesting from Amritsar East pic.twitter.com/gwq1oUuLcd
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- शिरोमणि अकाली दल संरक्षक प्रकाश सिंह बादल जो पंजाब की लंबी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हम पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर मजबूती से खड़े हैं. जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कई अन्य लोग चुनाव टिकट न मिलने पर अन्य पार्टियों में चले गए हैं.'
- शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'आज लोग स्थिर, मजबूत सरकार चाहते हैं. एक सीमावर्ती राज्य के रूप में, इसके सामने कई चुनौतियां हैं. मुझे यकीन है कि एक आजमाई हुई और परखी हुई स्थानीय, क्षेत्रीय पार्टी के पक्ष में क्लीन स्वीप होने जा रहा है. जो स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझती है.'
Today people want a stable, strong govt. As a border state, it has many challenges. I'm sure there's going to be clean sweep in favour of a tried & tested local, regional party that understand the aspirations of the local people: Harsimrat Kaur Badal, Shiromani Akali Dal leader pic.twitter.com/jdZq5u7JhI
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब में सुबह 11 बजे तक कितनी फीसदी हुई वोटिंग?
- शिरोमणि अकाली दल प्रमुख और जलालाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 'मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी.'
All I would like to say is that Shiromani Akali Dal-BSP is going to make a clean sweep. We will get 80 plus seats: Sukhbir Singh Badal, Shiromani Akali Dal chief and party's candidate from Jalalabad#PunjabElections2022 pic.twitter.com/tVpdLsYhDs
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- वोट करने से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि डेरे ने अकाली दल, बीजेपी और भगवंत मान को वोट देने का फैसला किया है. अकाली दल और बीजेपी के गठजोड़ को लेकर कुछ नहीं कहूंगा, पर यह लोग अभी भी मिले हुए हैं. सभी पार्टियां मिलकर कांग्रेस को हराना चाहती हैं.
- मनोहर सिंह, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत था. मेरे पास जीतने की क्षमता थी- मैं नहीं, बल्कि उनका सर्वेक्षण, यह कहता है. फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की. मुझे चुनाव लड़ना था क्योंकि लोगों ने मुझे बताया था. मुझे उम्मीद है कि मैं पास हो जाऊंगा. चन्नी को सीएम फेस बनाकर कांग्रेस ने एक अच्छा फैसला किया, लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है. मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे.'
I was working in the constituency. I had winnability - not me, but their survey, says this. Still, I was ignored by High Command. I had to contest as people told me to. I hope I pass: Manohar Singh, Punjab CM Charanjit Singh Channi's brother,contesting as an independent candidate pic.twitter.com/D47y6bLl3s
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। #PunjabElections2022 pic.twitter.com/GTur6vCZ2C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
- कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 'एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है. दूसरी तरफ वे हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं. हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए, आज हमें सावधानी से मतदान करना है. बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.'
On one side is the mafia system of Badal family & Capt Amarinder Singh. On the other side are those who love Punjab. We lost one generation to terrorism, the second to drugs, so, today we've to vote carefully. People will vote in large numbers to bring change: Navjot S Sidhu,Cong pic.twitter.com/A7nKBMz0Zg
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- बागी कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा है कि 'कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे. युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाना चाहिए. राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए.'
Capt Amarinder Singh (Punjab Lok Congress leader & ex-CM will win from Patiala Assembly constituency. Change should be brought keeping in mind the future of youth. Votes should be cast based on who can bring peace&economic stability to the state: Preneet Kaur, rebel Congress MP pic.twitter.com/Pfn4bJRYnd
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर के पोलिंग बूथ नंबर 145 पर वोट डाला.
Congress MP Partap Singh Bajwa casts his vote at polling booth number 145 in Gurdaspur. #PunjabElections pic.twitter.com/tYJtyubiA9
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब में कितनी फीसदी हुई वोटिंग?
- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'आज पंजाब विधानसभा की सभी सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें. आतंकवाद मुक्त, नशा मुक्त, शांत और सुरक्षित 'नवा पंजाब' के लिए वोट करें.'
आज पंजाब विधानसभा की सभी सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
आतंकवाद मुक्त, नशा मुक्त, शांत और सुरक्षित 'नवा पंजाब' के लिए वोट करें। pic.twitter.com/w4p5S2kZ4l— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 20, 2022
- कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने फाजिल्का जिला के विधानसभा क्षेत्र अबोहर में मतदान केंद्र संख्या 126-128, पंजकोसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#PunjabElections2022 | Congress leader Sunil Jakhar casts his vote at polling booth number 126-128 in Panjkosi, Assembly constituency Abohar, district Fazilka pic.twitter.com/3ui7xyremC
— ANI (@ANI) February 20, 2022
-पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खराड़ी के एक मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.
- पंजाब के शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनका कहना है कि पंजाब के लोगों में सीएम चन्नी द्वारा बनाए गए विश्वास पर वोटिंग होगी.
Punjab's Education, Sports & NRI Affairs Minister, Pargat Singh, casts his vote at a polling booth in Mithapur, Jalandhar
Voting will be done on the confidence built among the people of Punjab by CM Channi, he says. pic.twitter.com/sQgBxRva4p
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ज़ी हिंदुस्तान से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 'पंजाब की जनता के लिए पंजाब के विकास के लिए पूजा पाठ की है, बहुत बड़ी मार्जिन से २:३ मेजॉरिटी से पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.'
- मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'एक नागरिक और मोगा की बेटी के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊं. मैं बूथों पर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी, वे मेरे आने का इंतजार कर रहे हैं.'
- लुधियाना: कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि आपको संविधान से जो अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल जरूर करें. विकास के लिए वोट करें."
Punjab Minister Bharat Bhushan Ashu casts his vote in Assembly elections, at Ludhiana
I request everyone to exercise their right to vote for the development of Punjab. The more people take part in elections the more democracy will strengthen, he says. pic.twitter.com/lY35mMp7PW
— ANI (@ANI) February 20, 2022
-पंजाब: आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
पंजाब: आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। #PunjabElections2022 pic.twitter.com/CbnQVJ6PAV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
- पंजाब: शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.”
पंजाब: शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।” pic.twitter.com/L797EYxibM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
- पीआरओ गौरव कुमार ने कहा कि 'यह बहुत ही अनोखा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें उचित वीडियोग्राफी करने को कहा, वे पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के प्रतीक हैं. वे संयुक्त हैं लेकिन दो अलग-अलग मतदाता हैं. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आरओ ने उन्हें चश्मा देने की व्यवस्था की थी.'
It is a very unique case. EC told us to do proper videography. They're icons of PWD voters. They're conjoined but two separate voters. Arrangements were made by the RO of giving them goggles so that secrecy of voting is maintained: Gaurav Kumar, PRO#PunjabElections pic.twitter.com/8G8onA9RKE
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- जुड़े हुए जुड़वा बच्चे सोहना और मोहना ने अमृतसर के मनावाला में मतदान केंद्र संख्या 101 पर अपना वोट डाला.
- पंजाब चुनाव 2022 | पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि 'मैं लोगों से इस चुनाव में सावधानी से मतदान करने का आग्रह करता हूं. कांग्रेस का वादा है कि अगर पंजाब में हमारी फिर से सरकार बनेगी, तो वो राज्य को कभी निराश नहीं करेगी.'
#PunjabElections2022 | I urge people to vote carefully in this election. Congress promises that if the 'Sarkaarwali pagdi' is given to the party, then it never let down the state: Manpreet Singh Badal, Punjab Finance Minister pic.twitter.com/webng8ZLXY
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. नीचे देखिए तस्वीर..
- PM Modi ने ट्वीट कर पंजाब और यूपी के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील है.'
The Punjab elections and the third phase of the UP elections are being held today. I call upon all those voting today to do so in large numbers, particularly the youth as well as first time voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
- पंजाब चुनाव 2022 | बूथ संख्या 158 से 161 पर मोगा के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मॉक पोलिंग चल रही है. 117 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा.
#PunjabElections2022 | Mock polling underway at booth number 158 to 161 at Govt Girls Sr. Sec. School, Moga as voting on 117 Assembly seats to start at 8am pic.twitter.com/hjxNiarhY2
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब के मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद ने कहा है कि 'मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें. अभी समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें.'
People are dialing me and saying that we are waiting for the voting to start and will vote for you. We've done many social works. I don't think any other candidate has done so much social work: Malvika Sood, Congress' candidate from Moga#PunjabElections2022 pic.twitter.com/T6uGBpEuhi
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे.
खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे।
उन्होंने कहा, "परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है।" pic.twitter.com/cJwT48rlEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
- मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'यह पार्टी का नेतृत्व है. यह अब सर्वशक्तिमान और लोगों की इच्छा होगी, हमने सभी प्रयास किए हैं.' बता दें, वो चमकौर साहिब और भदौर निर्वाचन क्षेत्रों से Punjab विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
"It's leadership of the party. It'll now be the will of the almighty & people, we've made all efforts," says CM Charanjit Singh Channi as he offers prayers at Gurudwara Sri Katalgarh Sahib, Kharar
He is contesting #PunjabElections from Chamkaur Sahib and Bhadaur constituencies. pic.twitter.com/0CaMNqMrFL
— ANI (@ANI) February 20, 2022
- पंजाब चुनाव में कई सारे करोड़पति नेता अपनी किस्मत पर दांव आजमा रहे हैं. पंजाब में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. आपको पंजाब में सबसे अमीर 3 उम्मीदवारों को जानना चाहिए
पंजाब में सबसे अमीर 3 उम्मीदवार
सुखबीर बादल, अकाली दल, `202 करोड़
करन कौर, कांग्रेस, `155 करोड़
कुलवंत सिंह, AAP, `238 करोड़
(स्रोत- PEW,ADR)
- पंजाब चुनाव में पढ़े लिखे नेताओं की लिस्ट भी सामने आई है. कई सारे अनपढ़, पांचवीं पास, आठवीं पास, 10वीं पास प्रत्याशी अपनी किस्मत पर दांव आजमा रहे हैं. आपको पंजाब शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या बताते हैं.
कितने शिक्षित उम्मीदवार?
49 अनपढ़ उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
21 शिक्षित उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
75 पांचवीं पास उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
118 आठवीं पास उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
263 10वीं पास उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
239 12वीं उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
199 ग्रेजुएट उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
135 ग्रेजुएट प्रोफेशनल उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
8 डॉक्टरेट उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
24 अन्य उम्मीदवार पंजाब के चुनावी मैदान में हैं
4 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा की कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई है
(स्रोत- ADR)
- पंजाब में कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है. साल 2017 में कांग्रेस को 77, AAP को 20 सीट मिलीं थी. इस बार पंजाब का समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है.