UP Election 2022: 14 जनवरी को अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया तो सियासी घमासान छिड़ गया है. इस बीच स्वामी प्रसाद ने ये ऐलान कर दिया है कि वो आगामी 14 तारीख को समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2022, 01:08 PM IST
  • BJP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का ऐलान
  • 14 जनवरी को सपा ज्वाइन करेंगे स्वामी प्रसाद
UP Election 2022: 14 जनवरी को अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Election 2022) में हर दिन नया सियासी उठापटक देखने को मिल रहा है. इसी बीच बीते मंगलवार को योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसी के बाद प्रदेश की सियासत में मानिए भूचाल आ गया. अब स्वामी प्रसाद ने सपा का दामन थामने का ऐलान भी कर दिया है.

14 जनवरी को सपा जॉइन करेंगे स्वामी

BJP छोड़ने के बाद योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ये जानकारी साझा की है कि 14 जनवरी को वो सनाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे. मतलब ये साफ हो गया है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होकर सियासी चाल चलेंगे.

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 14 जनवरी को आपको पता चलेगा और जो भी मेरे साथ पार्टी में शामिल होंगे उनके चेहरे आपके सामने आ जाएंगे. हम 2 दिन तक संवाद करेंगे. दो दिन अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चर्चा करके फैसले करेंगे.

इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है. बीजेपी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

टिकट कटने के डर ने स्वामी को बनाया बागी!

कभी बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेताओं की सूची में शामिल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2016 में भाजपा का दामन थामा था. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने स्वामी के बेटे को टिकट देने से इनकार किया. विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद का भी टिकट कन्फर्म नहीं था. इसी को लेकर उन्होंने बागी तेवर अख्तियार कर लिए.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: 'सपा में नहीं गए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य'...तो किस पार्टी में जा रहे पूर्व मंत्री

वहीं इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि '400 सीट का दावा करने वाले 100 से नीचे रह जाएंगे. रामराज्य समर्थक 2017 में जीते थे, 2022 में भी जीत कर आएंगे.'

इसे भी पढ़ें- UP Election: सपा नेता ने योगी के लिए हवाई टिकट तो स्वतंत्र देव के लिए भेजा ताला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़