नई दिल्ली: तमिलनाडु के चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से कई बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. अधिकांश राजनीतिक पार्टियां सब कुछ मुफ्त में देने तक का वादा करती हैं. लेकिन, यह एक वजह और है जिसके कि चुनाव में कई बार कड़ी और बड़ी टक्कर देखने को मिलती है. तमिलनाडु से चुनावी वादों को लेकर ऐसी ही एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आ रही है.
भाजपा ने 76 साल की डॉक्टर को दिया टिकट
दरअसल, तमिलनाडु के इरोड जिले के मोदाक्कुरिचि विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सीके सरस्वती चुनाव के मैदान पर उतरी हुई हैं. उनके एक वादे ने सभी का ध्यान खींच लिया है. 76 वर्षीय सीके सरस्वती ने चुनाव जीतने के लिए वोटर्स से वादा किया है कि अगर वह मोदाक्कुरिचि सीट से चुनाव जीतती हैं तो वह जरूरतमंदों की सर्जरी मुफ्त में करेंगी. सरस्वती पेशे से एक डॉक्टर हैं.
ये भी पढ़ें- Bengal Election 2021: कांथी की जनसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा, जानिए 5 खास बातें
घुटने की सर्जरी मुफ्त कराने का वादा
सीके सरस्वती अपने चुनावी प्रचार के दौरान लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दे रही हैं और लगातार जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि, 'मैंने सुना है कि निर्वाचन क्षेत्र के कई लोग घुटने की समस्याओं से पीड़ित हैं और गरीब होने के कारण वह महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.
चुनाव जीतने के बाद प्रभावित व्यक्ति मेरे अस्पताल में इलाज के लिए आ सकते हैं और घुटने की सर्जरी मुफ्त में करा सकते हैं'.
ये भी पढ़ें- Bengal Election 2021: जानिए कौन हैं सत्यजीत रे जिनके नाम पर शाह ने की ऑस्कर जैसे ईनाम की घोषणा
सुब्बुलक्ष्मी जिगदेसन को दे रही हैं चुनावी टक्कर
उन्होंने निर्वाचित होने पर अपने निर्वाचन क्षेत्र मोदाक्कुरिचि में रहने वाले लोगों को स्वस्थ बनाने, धार्मिक पुस्तकों एवं नैतिक ज्ञान के जरिये युवाओं को जागृत करने, प्रतिभा को मौका देने खासतौर पर गांवों में, एवं रोजगार सुनिश्चित करने का वादा किया है. बता दें कि बीजेपी ने सरस्वती को द्रमुक के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ सुब्बुलक्ष्मी जिगदेसन के खिलाफ खड़ा किया गया है.