UP Election 2022: डिप्टी सीएम ने विपक्ष की क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- BJP से कोई भी दल अकेले नहीं लड़ सकता

UP Election 2022: गाजीपुर में दिवंगत कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अन्य दलों की सरकारें सिर्फ अपने परिवारों के लिए काम करती थीं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2021, 07:31 AM IST
  • कहा- किसानों को दिलाया गन्ने का भुगतान
  • एक कार्यक्रम में बोल रहे थे उपमुख्यमंत्री
UP Election 2022: डिप्टी सीएम ने विपक्ष की क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- BJP से कोई भी दल अकेले नहीं लड़ सकता

गाजीपुर: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी चुनाव 2022 के मद्देनजर विपक्षी दलों की क्षमता पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी दल अकेले भाजपा का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है, इसीलिए तमाम तरह के गठजोड़ तैयार किए जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि जो माफिया अभी तक शांत थे, चुनाव पास आते ही वे भी सिर उठाने की जुगत में हैं, इसलिए इन ताकतों को जवाब देने के साथ ही इन्हें सफल नहीं होने देना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोकतंत्र के आगामी महायज्ञ में भाजपा के पक्ष में वोट की आहुति देने की जरूरत है. 

'जनता के लिए काम करती है बीजेपी सरकार'
एक बयान के अनुसार गाजीपुर में दिवंगत कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य दलों की सरकारों और भाजपा सरकार के बीच अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि अन्य दलों की सरकारें अपने परिवारों के लिए काम करती थीं, जबकि भाजपा की सरकार जनता के लिए काम करती है. 

'बंद चीनी मिलों को कराया गया चालू'
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गन्ने किसानों के बकाए का भुगतान किया है, जिसमें पिछली सरकारों के समय के बकाये की भी धनराशि शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने पहले की सरकारों पर औने पौने दामों में चीनी मिलों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बंद मिलों को भी चालू कराया है. 

डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने गाजीपुर को केवल अपराधी और अपराध दिया था तथा उन सरकारों के समय में संत महात्माओं की पवित्र यह धरती विकास के लिए तरसती रही, जबकि वर्तमान सरकार ने गाजीपुर को शिक्षा की शुचिता, स्वास्थ्य की सुविधाएं , मेडिकल कॉलेज, फोर लेन सड़क देने के साथ ही पुल का सपना पूरा किया. 

उन्होंने कहा कि चुनाव में यहां से माफियाओं से मुक्ति का काफिला लखनऊ के लिए निकलना चाहिए. यही शहादत दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 

'विपक्ष का उद्देश्य केवल सत्ता पर काबिज होना'
शर्मा ने कहा, ‘‘विपक्ष का उद्देश्य केवल सत्ता पर काबिज होने का है, इसके लिए वे साम्प्रदायिकता, जातीयता को हथियार बनाकर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. आज विपक्ष मुद्दाविहीन है, जबकि भाजपा के लोगों का लक्ष्य राष्ट्रनिर्माण का है. विरोधी दलों के लोग भी भाजपा के राष्ट्रनिर्माण के यज्ञ में आहुति देने के लिए पार्टी में शामिल हो रहे हैं. 

उनका मानना है कि राष्ट्र का निर्माण व जनता का कल्याण सही मायने में केवल भाजपा ही कर सकती है. इसलिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और सरकार के विकास कार्यों की गाथा को सुनाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएं.

यह भी पढ़िएः महिला सांसदों के साथ लगाई फोटो के कैप्शन पर ट्रोल हुए थरूर, मांगनी पड़ी माफी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़