कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections) से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का सिंहासन डोलने लगा है. एक एक करके उनके भरोसेमंद साथी भाजपा (BJP) का दामन थाम रहे हैं. मंगलवार को टीएमसी के विधायक दीपक हलदर (TMC MLA Deepak Haldar) ममता बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बारुईपुर की एक रैली में शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
West Bengal: Dipak Haldar, Diamond Harbour MLA, joins Bharatiya Janata Party (BJP) in presence of party leaders Mukul Roy and Suvendu Adhikari.
Dipak Halder had resigned from Trinamool Congress yesterday. pic.twitter.com/oogpRVcSes
— ANI (@ANI) February 2, 2021
आपको बता दें कि मंगलवार को बारुईपुर में दीपक हलदर ने एक बड़ी जनसभा की और मुकुल रॉय और शुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में दीपक हलदर ने बीजेपी का दामन थामा. हलदर ने स्पीडपोस्ट के माध्यम से टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को दक्षिण 24 परगना के जिला अध्यक्ष सुभाशीष चक्रवर्ती को एक प्रति के साथ अपना इस्तीफा भेजा था.
मेरा लगातार हो रहा अपमान- दीपक हलदर
भाजपा में शामिल होते ही दीपक हलदर ममता बनर्जी पर हमलावर हो गये. उन्होंने कहा कि मैं अपमान कब तक जारी रख सकता हूं? मुझे डायमंड हार्बर में ममता बनर्जी की बैठकों में आमंत्रित किया गया लेकिन जब अन्य नेता और मंत्री मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बैठकें करते हैं तो मुझे नहीं बुलाते हैं. हलदर ने कहा कि पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने ये नहीं महसूस किया कि मुझे कैसा लगता है. हलदर ने ममता सरकार को तानाशाही सरकार करार दिया.
ये भी पढ़ें- Punjab के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हमला, काफिले पर फायरिंग
10 विधायक TMC से BJP में हो चुके हैं शामिल
आपको बता दें कि बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही ममता बनर्जी के कई विश्वसनीय साथी भाजपा में चुके हैं. दीपक हलदर, राजीव बनर्जी, प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया समेत अब तक 10 टीएमसी के विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले मिदनापुर रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी तो शुरुआत हुई है जब चुनाव आएगा तो आप अकेली रह जाएंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.