12th Fail Box Office Record: 23 सालों का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकल गई विक्रांत मैसी की 12th फेल!

12th Fail Box Office Record: विधु विनोद के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12th फेल' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म साल 2023 की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. अब इस फिल्म ने एक नया मुकाम हासिल किया है जिसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.           

Written by - Anu Singh | Last Updated : Apr 12, 2024, 08:35 PM IST
    • 12th फेल ने तोड़ा 23 सालों का रिकॉर्ड
    • फिल्म ने हासिल की नई उपलब्धि
12th Fail Box Office Record: 23 सालों का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकल गई विक्रांत मैसी की 12th फेल!

नई दिल्ली: 12th Fail Box Office Record: साल 2023 की शानदार फिल्मों की बात हो तो उसमें विधु विनोद चोपड़ा की '12th फेल' जरुर शामिल होगी. फिल्म ने अब नई उपलब्धि हासिल की है. ऐसा रिकॉर्ड जो पिछले दो दशकों से कोई नहीं बना सका था. ये कमाल विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' ने कर दिखाया है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड? 

23 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

'12वीं फेल' पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म को थिएटर्स में 25 हफ्तों से ज्यादा हो गए हैं. मतलब ये कि फिल्म ने सिल्वर जुबली का रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले 23 सालों में जो कोई नहीं कर पाया, वो विक्रांत मैसी की फिल्म ने कर दिखाया है. जी हां, इस फिल्म ने सिल्वर जुबली बना दी है बॉक्स ऑफिस पर. शानदार स्क्रिप्ट, इमोशंस, सच्ची कहानी और डायरेक्शन का ही कमाल है कि दर्शक 25 हफ्ते बाद भी '12वीं फेल' को पसंद कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

'गदर' के बाद '12वीं फेल' का कमाल

'12वीं फेल' से पहले बॉक्स ऑफिस पर जुबली बनाने वाली फिल्म सनी देओल की 'गदर एक प्रेम कथा' थी जिसने लोगों का ऐसा दिल जीता था कि थिएटर के बाहर दर्शकों की लाइन लग गई थी. अब 23 साल बाद ये जादू चला है कि दर्शकों को 25 हफ्ते बाद भी '12वीं फेल' खूब पसंद आ रही है. चलिए बताते हैं वो पच्चीस फिल्में कौन सी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर ये मुकाम हासिल किया था.

23 सालों में शाहरुख-सलमान जो न कर पाए वो विक्रांत ने कर दिखाया

यकीनन विक्रांत मैसी जबरदस्त एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक कमाल के प्रोजेक्ट किए हैं. टीवी से ओटीटी और फिल्मों तक का सफर तय किया है. इस बार एक्टिंग ही नहीं नंबर गेम के मामले में भी विक्रांत ने कमाल कर दिया है. पिछले 23 सालों में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान की कोई फिल्म थिएटर में 25 हफ्तों तक नहीं टिकी. मगर '12वीं फेल' ने जुबली वाली फिल्म बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- जब katrina Kaif की एक झलक के लिए इकट्ठा हो गए थे 7 हजार से ज्यादा लोग, बुलानी पड़ गई थी पुलिस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़