नई दिल्ली: Darsheel Safary audition video: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में दर्शील ईशान अवस्थी के किरदार में नजर आए थे. दर्शील ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बना लिया था. इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म में उनका किरदार डिस्लेक्सिया पीड़ित दिखाया गया था. जिसके कारण उसे पढ़ने लिखने में दिक्कत होती थी. दर्शील के आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब फिल्म के रिलीज के 17 साल बाद आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने दर्शील का ऑडिशन शेयर किया जो हर तरफ वायरल हो रहा है.
इस सीन ने बनाया दर्शील को स्टार
ये वीडियो आमिर खान प्रोडक्शन ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में दर्शील उस सीन को शूट करते नजर आ रहे हैं, जिसमें ईशान का क्लास में ध्यान भटका हुआ है और उसे उसके टीचर डांट रहे हैं. ये उनके पहले ऑडिशन का वीडियो है. इस वीडियो में आमिर खान का वीडियो भी जोड़ा गया है. इसमें आमिर खान को कह रहे हैं कि उन्होंने दर्शील को देखते ही उन्हें कास्ट करने का फैसला कर लिया था. जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान और अमोल गुप्ते ने साथ मिलकर फिल्म को डायरेक्ट किया था.
love at first shot pic.twitter.com/ocTBP24a1u
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 7, 2024
दर्शील से ऐसे बनें ईशान
आमिर खान ने वीडियो में कहा, “मुझे याद है, जब मैंने दर्शील का टेस्ट देखा, जहां दर्शील का पहला शॉट आया और उसने डायलॉग भी नहीं बोला था. मुझे याद है उसका चेहरा देखकर और उसकी आंखें देखकर मुझे समझ आ गया. मैंने कहा ‘ये बच्चा है, यही ईशान है.” वीडियो के एंड में तारे जमीन पर से ईशान के अलग-अलग सीन भी दिखाए गए हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पहली नजर में प्यार.”
‘सितारे जमीन पर’
‘तारे जमीन पर’ हिट साबित हुई थी. इसमें दर्शील और आमिर के अलावा टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा, तनय छेड़ा जैसे एक्टर नजर आए थे. अब आमिर खान दर्शील सफारी के साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को आर प्रसन्ना डायरेक्टर कर रहे हैं. इसमें दर्शील और आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर थिएट्रस में दस्तक दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Jagdeep Death Anniversary: होने वाली बहू की बहन नाजिमा पर जब जगदीप का फिसला दिल, उम्र में 33 साल का था फासला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.