ताहिर राज भसीन ने बताया अपना टैलेंट दिखाने का तरीका, जानिए क्यों पसंद करते हैं जोखिम

एक्टर ताहिर राज भसीन को अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर पेश करने के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने सभी कलाकारों को बताया है कि वह कैसे अपने सेफ जोन से बाहर आकर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2021, 03:25 PM IST
  • ताहिर राज भसीन ने हमेशा पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं
  • अब ताहिर ने बताया कैसे कलाकार कंफर्ट जोन से बाहर आ सकते हैं
ताहिर राज भसीन ने बताया अपना टैलेंट दिखाने का तरीका, जानिए क्यों पसंद करते हैं जोखिम

नई दिल्ली: बॉलीवुड कलाकार अक्सर अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हैरान करते रहते हैं. वहीं, हर कलाकार चाहता है कि उसे अपने करियर में हर तरह के रोल पर्दे पर उतारने का मौका मिला. इन्हीं सितारों में से एक एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) भी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा किरदारों में विविधता लाने की कोशिश की है, लेकिन बॉलीवुड में एक ही तरह की भूमिकाएं मिलना बहुत सामान्य है.

बार-बार मिलते हैं पुराने रोल

ताहिर ने कहा, "यह बहुत आम बात है कि जब कोई एक रोल काम कर जाता है तो तुम्हें वापस वही पुराने किरदार मिलते हैं जैसे कि 'मर्दानी' के चलने के बाद मुझे दुश्मनी के किरदार मिलने लगे. 'छिछोरे' के बाद, कॉलेज, हॉस्टल लाइफ के किरदार मिलने लगे. ऐसा नहीं है कि मैं ऐसे किरदार खराब स्क्रिप्ट के कारण मना कर देता हूं. बस वो चीज उस समय नहीं करना चाहता."

अपनी अभिनय प्रतिभा को खोजने में आता है मजा

अभिनेता का कहना है कि फिल्म निर्माता उन किरदारों में कास्टिंग कलाकारों को पसंद करते हैं जो पहले उनके लिए काम कर चुके हैं. ताहिर ने आगे कहा, "यह हर अभिनेता के साथ होता है. एक फिल्म निर्माता के लिए ट्राई और टेस्ट जोन में जाना सामान्य है. मुझे जोखिम लेने और विभिन्न पहलुओं और अपनी खुद की अभिनय प्रतिभा की खोज करने में मजा आता है. यही मेरी दिलचस्पी है."

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाएं और कंफर्ट जोन से बाहर निकलें

उन्होंने आगे कहा, "यदि कोई एक पीरियड फिल्म देख रहा है, तो वे 'मंटो' को देखेंगे, यदि यह एक कॉलेज फिल्म है, तो वे 'छिछोरे' को देखेंगे. बहुत सारे नए अभिनेताओं के लिए पहली चीज दृश्य है. हालांकि, वह उनसे सोशल मीडिया पर अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का आग्रह करते हैं."

अभिनेता ने कहा, "आप इसे तोड़ सकते हैं, अपने कंफर्ट जोन से बाहर जा सकते हैं. उपकरण आपके हाथ में हैं. इंस्टाग्राम पर सेल्फी वीडियो बनाएं या अपने फोन पर एक छोटी सी फिल्म शूट करें और धारणा को तोड़ें. यह एक अभिनेता के रूप में आप पर निर्भर करता है."

इसलिए अलग-अलग किरदार करते हैं ताहिर

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "मैं आसानी से ऊब जाता हूं, इसलिए मैं अलग-अलग किरदारों में काम करता हूं. यह कुछ ऐसा करने का सख्त फैसला है जो कुछ अलग करने के लिए है, ताकि मुझे यह महसूस न हो कि मैंने यह किया है." बता दें कि ताहिर अगले कुछ महीनों में 'लूप लेपेटा' और '83' फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने ऋतिक रोशन के स्टाइल में किया 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़