नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा टीआरपी (TRP) बटोरने वाला डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. जहां एक ओर इस शो में टैलेंटेड कंटेस्टेंट अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीतते दिखते है, वहीं शो के जजेज की मस्ती भी हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है. फैंस इस शो से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद उत्साहित रहते है.
कलर्स टीवी ने जारी किया नया प्रोमो
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में 'डांस दीवाने' का एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) 27 साल बाद अपने पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर धमाकेदार डांस करती नजर नजर आ रही हैं. प्रोमो को देखने के बाद साफ नजर आ रहा हैं कि ये हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है.
रवीना ने किया 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस
शो के अपकमिंग एपिसोड में रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने मोस्ट पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आने वाली हैं, उनके शानदार एक्सप्रेशन और गजब का डांस देख फैंस के साथ ही जजेज के भी मुंह खुले के खुले रह गए. रवीना का डांस मूव्स वाकई-काबिले-तारीफ हैं. इस दौरान एक्ट्रेस पीले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका को हुआ कैंसर, आखिरी इच्छा जानकर हो जाएंगे इमोशनल
फिल्म 'मोहरा' का हैं ये सॉन्ग
यह प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. रवीना की इस वीडियो पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे है. फैंस शो का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह गाना फिल्म 'मोहरा' का है. यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट ने दिया ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट, एक बार फिर नम हुईं नीतू कपूर की आंखें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.